इंडियन स्टूडेंट्स को फ्रांस के कॉलेज में सीधे मिलेगा दाखिला:डीपीएस कल्याणपुर में इंडियन–फ्रांस कैरियर सेमिनार का आयोजन
डीपीएस कल्याणपुर में इंडियन–फ्रांस कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में चीफ गेस्ट गिलौम कारपेंटीयर ने कहा कि इंडियन स्टूडेंट्स बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। स्टूडेंट्स को फ्रांस के इंजीनियरिंग कॉलेज में सीधे प्रवेश दिया जाएगा, इसके साथ ही उन्हें इंटर्नशिप कर जॉब भी ऑफर की जाएगी। बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के निदेशक गिलौम कारपेंटीयर व आईआईटी खड़गपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सउद अफजल ने दीप प्रज्जवलित कर कैरियर सेमिनार का शुभारंभ किया। सेमिनार के दौरान चीफ गेस्ट ने बताया कि भारत व फ्रांस के रिश्तों में लगातार मजबूती आ रही है। इन रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए इंडियन स्टूडेंट्स को फ्रांस के इंजीनियरिंग कॉलेज में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडियन स्टूडेंट्स आज दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। उन्होंने बताया कि डीपीएस कल्याणपुर में हाईटेक एजुकेशन सिस्टम है। संस्थान के स्टूडेंट्स को बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कॉलेज में कंप्यूटर साइंस व सिविल इंजीनियरिंग समेत अन्य कोर्सों में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसपल डॉ रिचा प्रकाश मौजूद रहींं।
What's Your Reaction?