इत्र पार्क को लेकर छिड़ा ट्विटर वार:मंत्री असीम अरुण बोले- परफ्यूम और इत्र में अंतर समझें अखिलेश, पूर्व सांसद ने भी कसा तंज

कन्नौज के इत्र पार्क को लेकर सोमवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से की गई पोस्ट के बाद ट्विटर (X) पर सियासी घमासान छिड़ गया है। देर शाम यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने सपा प्रमुख को ''X'' पर तीखे जवाब दिए हैं। बता दें कि सोमवार सुबह अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''हमने सपा सरकार के समय परफ़्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी, जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ़्यूम बनानेवालों का सफलता से मुक़ाबला कर सके। भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है।'' उन्होंने लिखा- ‘भाजपा’ और ‘सुगंध’ विलोम हैं। वहीं देर शाम मंत्री असीम अरुण और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली। ''सपा ने केवल योजनाएं बनाई, पर पूरा नहीं किया'' यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "सपा सरकार ने योजनाएं तो बनाई थीं, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार ने कन्नौज के इत्र को ओडीओपी योजना में शामिल किया और इत्र पार्क का निर्माण शुरू करवाया।" ''कन्नौज से सांसद बन जाने मात्र से इत्र और परफ्यूम की समझ नहीं आ जाती'' पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "कन्नौज से सांसद बनने मात्र से इत्र और परफ्यूम की समझ नहीं आ जाती। इत्र प्राकृतिक चीजों से बनता है, जबकि परफ्यूम का आधार रसायन होते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में कन्नौज के इत्र उद्योग के लिए कुछ नहीं किया और सिर्फ घोषणाएं कीं।

Dec 2, 2024 - 22:05
 0  3.5k
इत्र पार्क को लेकर छिड़ा ट्विटर वार:मंत्री असीम अरुण बोले- परफ्यूम और इत्र में अंतर समझें अखिलेश, पूर्व सांसद ने भी कसा तंज
कन्नौज के इत्र पार्क को लेकर सोमवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से की गई पोस्ट के बाद ट्विटर (X) पर सियासी घमासान छिड़ गया है। देर शाम यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने सपा प्रमुख को ''X'' पर तीखे जवाब दिए हैं। बता दें कि सोमवार सुबह अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''हमने सपा सरकार के समय परफ़्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी, जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ़्यूम बनानेवालों का सफलता से मुक़ाबला कर सके। भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है।'' उन्होंने लिखा- ‘भाजपा’ और ‘सुगंध’ विलोम हैं। वहीं देर शाम मंत्री असीम अरुण और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली। ''सपा ने केवल योजनाएं बनाई, पर पूरा नहीं किया'' यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "सपा सरकार ने योजनाएं तो बनाई थीं, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार ने कन्नौज के इत्र को ओडीओपी योजना में शामिल किया और इत्र पार्क का निर्माण शुरू करवाया।" ''कन्नौज से सांसद बन जाने मात्र से इत्र और परफ्यूम की समझ नहीं आ जाती'' पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "कन्नौज से सांसद बनने मात्र से इत्र और परफ्यूम की समझ नहीं आ जाती। इत्र प्राकृतिक चीजों से बनता है, जबकि परफ्यूम का आधार रसायन होते हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में कन्नौज के इत्र उद्योग के लिए कुछ नहीं किया और सिर्फ घोषणाएं कीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow