उधार के रुपए वापस मांगे तो दे दिया तीन तलाक:कानपुर में बेगम ने कहा पापा के रुपए वापस कर दो; पति ने कहा तलाक.. तलाक.. तलाक

कानपुर में तीन तलाक का एक अजीब गरीब मामला सामने आया है। चमनगंज थाने में महिला ने पति समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। मामले में पीड़िता के परिवार से ससुराल वालों ने 11 लाख रुपए उधार लिए थे। जब पत्नी ने पति और ससुराल वालों से रुपए वापस करने के लिए कहा तो पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। चमनगंज निवासी अल्शिफा रजा ने पति कामरान अहमद, जेठ रिजवान, सास अफसाना, ससुर शकील अहमद के खिलाफ तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक 20 दिसम्बर 2023 को शक्तिनगर लखनऊ निवासी कामरान से उनकी मुस्लिम रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी हुई थी। शादी का कार्यक्रम राजा गैलेक्सी गेस्ट हाउस नई सड़क पर सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद से ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए ताना मारना शुरू कर दिया। फ्लैट खरीदने के लिए मांगे 22 लाख पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों एक फ्लैट खरीदने के लिए 22 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की। इस पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे थे। पीड़िता का आरोप है कि पति ने दहेज के लिए बेडरूम में उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसने एक बार गैस सिलेंडर खुला छोड़़ दिया। जिससे पीड़िता की उसमें जिंदा जलकर मौत हो जाए। जेठ ने कहा मुझे समझो मैं सब ठीक करवा दूंगा पीड़िता ने आरोप लगाया कि जेठ ने उसके साथ कई बार अभद्रता की। साथ ही पीड़िता से कहा कि मुझे समझो तो मैं सब ठीक करवा दूंगा। अलग फ्लैट दिलवा दें तो अपने साथ रखूंगा पीड़िता ने बताया कि पति ने उससे कहा कि एक हिन्दू लड़की से निकाह कर लिया और अगर पीड़िता चाहती है कि पति उसके साथ रहे तो मायके वालों से कहकर उसे एक फ्लैट दिलवा दे। तो उस फ्लैट में पीड़िता को समय देगा और दूसरी हिन्दू पत्नी को मुस्लिम रिति रिवाज सिखाने के लिए परिवार के साथ रखेगा। पीड़िता ने अपने घरवालों को इसके बारे में जानकारी दी। तो परिवार वालों ने कहा कि वह एक फ्लैट किराए पर दिलवा देंगे और उस फ्लैट का किराया मायके वाले वहन कर लेंगे। जेवर और दहेज का रुपया वापस किया पीड़िता के मुताबिक मायके वालों ने किराए पर एक फ्लैट दिला दिया। इसके एवज में ससुराल वालों ने मायके वालों को बुलाकर पीड़िता का जेवर, व दहेज का सामान व दहेज में लिया गया रूपया सौंप दिया गया। उधार लिए रुपए वापस देने को कहा तो पति ने दिया तीन तलाक पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले ससुराल वालों ने शादी से पूर्व 11लाख रुपए उधार लिए थे। अल्शिफा के माता पिता ने रुपए वापस मांगे तो ससुराल वालों ने रुपए वापस नहीं किए। इसके बाद पीड़िता ने 10 नवम्बर 2024 को पति से उधार लिए रुपए वापस करने को कहा तो उसने तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर चमनगंज दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में एफआईआऱ दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 27, 2024 - 12:35
 0  4.5k
उधार के रुपए वापस मांगे तो दे दिया तीन तलाक:कानपुर में बेगम ने कहा पापा के रुपए वापस कर दो; पति ने कहा तलाक.. तलाक.. तलाक
कानपुर में तीन तलाक का एक अजीब गरीब मामला सामने आया है। चमनगंज थाने में महिला ने पति समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। मामले में पीड़िता के परिवार से ससुराल वालों ने 11 लाख रुपए उधार लिए थे। जब पत्नी ने पति और ससुराल वालों से रुपए वापस करने के लिए कहा तो पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। चमनगंज निवासी अल्शिफा रजा ने पति कामरान अहमद, जेठ रिजवान, सास अफसाना, ससुर शकील अहमद के खिलाफ तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक 20 दिसम्बर 2023 को शक्तिनगर लखनऊ निवासी कामरान से उनकी मुस्लिम रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी हुई थी। शादी का कार्यक्रम राजा गैलेक्सी गेस्ट हाउस नई सड़क पर सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद से ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए ताना मारना शुरू कर दिया। फ्लैट खरीदने के लिए मांगे 22 लाख पीड़िता के मुताबिक ससुराल वालों एक फ्लैट खरीदने के लिए 22 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग की। इस पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे थे। पीड़िता का आरोप है कि पति ने दहेज के लिए बेडरूम में उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसने एक बार गैस सिलेंडर खुला छोड़़ दिया। जिससे पीड़िता की उसमें जिंदा जलकर मौत हो जाए। जेठ ने कहा मुझे समझो मैं सब ठीक करवा दूंगा पीड़िता ने आरोप लगाया कि जेठ ने उसके साथ कई बार अभद्रता की। साथ ही पीड़िता से कहा कि मुझे समझो तो मैं सब ठीक करवा दूंगा। अलग फ्लैट दिलवा दें तो अपने साथ रखूंगा पीड़िता ने बताया कि पति ने उससे कहा कि एक हिन्दू लड़की से निकाह कर लिया और अगर पीड़िता चाहती है कि पति उसके साथ रहे तो मायके वालों से कहकर उसे एक फ्लैट दिलवा दे। तो उस फ्लैट में पीड़िता को समय देगा और दूसरी हिन्दू पत्नी को मुस्लिम रिति रिवाज सिखाने के लिए परिवार के साथ रखेगा। पीड़िता ने अपने घरवालों को इसके बारे में जानकारी दी। तो परिवार वालों ने कहा कि वह एक फ्लैट किराए पर दिलवा देंगे और उस फ्लैट का किराया मायके वाले वहन कर लेंगे। जेवर और दहेज का रुपया वापस किया पीड़िता के मुताबिक मायके वालों ने किराए पर एक फ्लैट दिला दिया। इसके एवज में ससुराल वालों ने मायके वालों को बुलाकर पीड़िता का जेवर, व दहेज का सामान व दहेज में लिया गया रूपया सौंप दिया गया। उधार लिए रुपए वापस देने को कहा तो पति ने दिया तीन तलाक पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले ससुराल वालों ने शादी से पूर्व 11लाख रुपए उधार लिए थे। अल्शिफा के माता पिता ने रुपए वापस मांगे तो ससुराल वालों ने रुपए वापस नहीं किए। इसके बाद पीड़िता ने 10 नवम्बर 2024 को पति से उधार लिए रुपए वापस करने को कहा तो उसने तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर चमनगंज दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में एफआईआऱ दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow