उप-चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों का डीएम ने लिया जायजा:मझवां को 3 जोन, 41 सेक्टर में बांटा, 3 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग
मिर्जापुर के मझवां विधानसभा उप चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 262 मतदान केंद्रों एवं 442 बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई है। जिन्हें राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर से रवाना किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि उप-चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन 41 सेक्टरों में बांटा गया है। चुनाव लड़ने वालों में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा नोटा हैं। क्षेत्र में 211305 पुरुष, 188309 महिला, थर्ड जेंडर 19 समेत कुल 399633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अघौली, खजुरी, महेवा सहित विधानसभा अन्तर्गत अन्य बूथों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जहां पर प्रकाश व्यवस्था आदि नहीं थी। वहां पर प्रकाश व्यवस्था कराने तथा पोलिंग पार्टियों के पहुंचने एवं उनके तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकरी भूमि एवं राजस्व सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?