बसपा प्रत्याशी रहे उपेंद्र सिंह को प्रशासन ने किया जिला-बदर:आपरा​धिक गतिवि​धियों को देखते हुए पुलिस ने 6 माह के लिए की कार्रवाई

चंदौली पुलिस की संस्तुति पर जिला प्रशासन ने बलुआ थाना क्षेत्र के समुदपुर निवासी उपेंद्र सिंह गुड्डू तथा चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर निवासी इ​म्तियाज को जिला बदर कर दिया हैं। दोनों के आपरा​धिक गतिविधियों के ​खिलाफ पुलिस के द्वारा रिपोर्ट बनाकर जिला बदर के लिए संस्तुति किया। वहीं उपेंद्र सिंह गुड्डू वर्ष 2017 में बसपा के टिकट पर सकलडीहा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी चहनिया से ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के द्वारा आपरा​धिक गतिवि​धियों में संलिप्त लोगों की पुलिस टीम से लगातार मानिटरिंग कराई जा रही हैं। इसी अभियान के तहत बलुआ थाने की पुलिस टीम ने रिपोर्ट बनाकर उपेंद्र सिंह गुड्डू के ​खिलाफ जिला बदर की संस्तुति किया था। इ​म्तियाज को छह माह के ​लिए जिला बदर इसी प्रकार चकिया कोतवाली पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी इ​म्तियाज के ​खिलाफ रिपोर्ट भेजा था। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों लोग आदतन अपराधी हैं। इनके चलते जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में काफी परेशानी होगी। ऐसे में इसी रिपोर्ट के आधार पर डीएम नि​खिल टीकाराम फुंडे ने बसपा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र सिंह गुड्डू तथा इ​म्तियाज को छह माह के ​लिए जिला बदर कर दिया हैं। साथ ही चेतावनी जारी किया गया है कि दोनों को छह माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है।

Nov 20, 2024 - 08:30
 0  113.1k
बसपा प्रत्याशी रहे उपेंद्र सिंह को प्रशासन ने किया जिला-बदर:आपरा​धिक गतिवि​धियों को देखते हुए पुलिस ने 6 माह के लिए की कार्रवाई
चंदौली पुलिस की संस्तुति पर जिला प्रशासन ने बलुआ थाना क्षेत्र के समुदपुर निवासी उपेंद्र सिंह गुड्डू तथा चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर निवासी इ​म्तियाज को जिला बदर कर दिया हैं। दोनों के आपरा​धिक गतिविधियों के ​खिलाफ पुलिस के द्वारा रिपोर्ट बनाकर जिला बदर के लिए संस्तुति किया। वहीं उपेंद्र सिंह गुड्डू वर्ष 2017 में बसपा के टिकट पर सकलडीहा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी चहनिया से ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के द्वारा आपरा​धिक गतिवि​धियों में संलिप्त लोगों की पुलिस टीम से लगातार मानिटरिंग कराई जा रही हैं। इसी अभियान के तहत बलुआ थाने की पुलिस टीम ने रिपोर्ट बनाकर उपेंद्र सिंह गुड्डू के ​खिलाफ जिला बदर की संस्तुति किया था। इ​म्तियाज को छह माह के ​लिए जिला बदर इसी प्रकार चकिया कोतवाली पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी इ​म्तियाज के ​खिलाफ रिपोर्ट भेजा था। रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों लोग आदतन अपराधी हैं। इनके चलते जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में काफी परेशानी होगी। ऐसे में इसी रिपोर्ट के आधार पर डीएम नि​खिल टीकाराम फुंडे ने बसपा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र सिंह गुड्डू तथा इ​म्तियाज को छह माह के ​लिए जिला बदर कर दिया हैं। साथ ही चेतावनी जारी किया गया है कि दोनों को छह माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow