बहराइच में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:तहसील प्रशासन ने कब्जे को हटाने के लिए जारी किया था नोटिस
बहराइच के मिहींपुरवा तहसील में स्थित एक गांव में सरकारी जमीन पर लोगों की ओर से किए गए कब्जे को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कब्जा करने वालों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद तहसील प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से बनाए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मिहिपुरवा तहसील में स्थित जालिमनगर ग्राम पंचायत में में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत गांव निवासी एक व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार से की थी। जिसके बाद उन्होंने संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। नोटिस का जवाब न मिलने पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में तीन लोगों की ओर से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर कुछ लोगों की ओर से निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद नोटिस जारी की गई थी। जवाब न मिलने अतिक्रमण को हटवाया गया है। इस दौरान चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक राम मनोरथ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?