ऊना में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:होशियारपुर से आ रहे थे, पिकअप गाड़ी और हेरोइन बरामद, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भदसाली के पास एसआईयू और पंडोगा चौकी पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 40.91 ग्राम और पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। पकडे़ गए आरोपियों की पहचान रिक्की कुमार निवासी कुरियाला और सागर पुरी निवासी मसीहत वाली गली ऊना के रुप में हुई है। दोनों के खिलाफ हरोली थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि एसआईयू ऊना और पंडोगा पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रही एक पिकअप को भदसाली के पास चेक किया। चेकिंग के दौरान पिकअप के अंदर दो युवक बैठे हुए थे। जिनकी चेकिंग के दौरान पिकअप की सीट के नीचे से 40.91 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया। दोनों हेरोइन कहां से लाए और इसकी किसे आगे सप्लाई की जानी थी, इस बारे पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उधर, ऊना के एसपी राकेश सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?