एथेलेटिक्स के लिए होटलों से शिक्षकों की ड्यूटी हटाई गई:लखनऊ में शिक्षक संघ ने जताया था कड़ा विरोध

68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 में होटलों में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी निरस्त कर दी गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा किए गए विरोध के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने ड्यूटी को निरस्त करने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी होटलों में लगाई गई थी। इस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे अनुचित और शिक्षकों के कार्यक्षेत्र से बाहर बताया। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी। डॉ. आरपी मिश्र ने तार्किक रूप से यह मामला संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार के समक्ष रखा। वार्ता के दौरान शिक्षकों के कार्यक्षेत्र और उनके दायित्वों को स्पष्ट करते हुए होटलों में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इस विरोध को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से ड्यूटी निरस्त करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष आरपी सिंह और आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक शामिल थे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से निर्देशों की स्थिति की जानकारी ली। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि होटलों में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी अब नहीं लगाई जाएगी।

Nov 24, 2024 - 16:00
 0  4.1k
एथेलेटिक्स के लिए होटलों से शिक्षकों की ड्यूटी हटाई गई:लखनऊ में शिक्षक संघ ने जताया था कड़ा विरोध
68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 में होटलों में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी निरस्त कर दी गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा किए गए विरोध के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने ड्यूटी को निरस्त करने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी होटलों में लगाई गई थी। इस पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे अनुचित और शिक्षकों के कार्यक्षेत्र से बाहर बताया। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी। डॉ. आरपी मिश्र ने तार्किक रूप से यह मामला संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार के समक्ष रखा। वार्ता के दौरान शिक्षकों के कार्यक्षेत्र और उनके दायित्वों को स्पष्ट करते हुए होटलों में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इस विरोध को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से ड्यूटी निरस्त करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष आरपी सिंह और आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक शामिल थे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से निर्देशों की स्थिति की जानकारी ली। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि होटलों में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी अब नहीं लगाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow