घर में घुसकर पिता-पुत्र ने महिला को लाठियों से पीटा:गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, पति ने कहा- पीड़िता के सिर में लगे 32 टांके

हरदोई में पाली कस्बे की एक महिला ने मोहल्ले के ही पिता-पुत्र पर घर में घुसकर गाली गलौज करने व लाठियों और अन्य वस्तुओं से हमला कर पीटने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान महिला को सिर व शरीर में काफी चोट आई, जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीव की रेशमा पत्नी रमेश कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर में थी, तभी मोहल्ले के ही देवीलाल व उसके पिता ब्रजकिशोर उसके घर में गालीगलौज करते हुए घुस पड़े । आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर रेशमा को लाठी-डंडों व अन्य वस्तुओं से जमकर पीटा, जिससे पीड़िता को सिर व शरीर में काफी चोट आई । महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों के आ जाने से आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए। महिला को गंभीर हालत में पाली पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । वहां उसका उपचार चल रहा था। पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ पाली थाने पहुंची, और उसने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया । पाली थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर मिली हैं, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Nov 5, 2024 - 07:40
 61  501.8k
घर में घुसकर पिता-पुत्र ने महिला को लाठियों से पीटा:गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, पति ने कहा- पीड़िता के सिर में लगे 32 टांके
हरदोई में पाली कस्बे की एक महिला ने मोहल्ले के ही पिता-पुत्र पर घर में घुसकर गाली गलौज करने व लाठियों और अन्य वस्तुओं से हमला कर पीटने का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान महिला को सिर व शरीर में काफी चोट आई, जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीव की रेशमा पत्नी रमेश कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर में थी, तभी मोहल्ले के ही देवीलाल व उसके पिता ब्रजकिशोर उसके घर में गालीगलौज करते हुए घुस पड़े । आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर रेशमा को लाठी-डंडों व अन्य वस्तुओं से जमकर पीटा, जिससे पीड़िता को सिर व शरीर में काफी चोट आई । महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों के आ जाने से आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए। महिला को गंभीर हालत में पाली पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । वहां उसका उपचार चल रहा था। पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ पाली थाने पहुंची, और उसने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया । पाली थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की तहरीर मिली हैं, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow