ऑयल टपकने का झांसा देकर 20 लाख की टप्पेबाजी:एसयूवी सवार को रोक पांच लोगों ने दिया घटना को अंदाज

लखनऊ के चिनहट इलाके में शुक्रवार शाम मोबिल ऑयल टपकने का झांसा देकर टप्पेबाजों ने एसयूवी सवार लोगों को अपनी बातों में फंसा लिया।उसके बाद उसमें रखा बैग उठा ले गए। जिसमें करीब 20 लाख रुपए रखे थे। घटना को अंजाम देने वाले टप्पेबाजों की धुंधली फोटो वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है।पुलिस पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। स्लीट कारोबारी बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थेचिनहट कमता निवासी स्टील कारोबारी बैरीनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर 20 लाख रुपये बैंक में जमा करने जाना था। इसके चलते कमता स्थित बियर ठेके के पास स्थित अपनी दुकान से निकले। वहीं उनका भांजा विक्रम सिंह और चालक गोविंद सिंह एसयूवी में दुकान से कुछ दूरी पर बैठे थे। जबकि रुपए से भरा बैग एसयूवी की पिछली सीट पर रखा था। बैरीनाथ ने पुलिस को बताया कि एक युवक विक्रम के पास जाकर गाड़ी से मोबिल ऑयल टपकने की बात कहाता है। विक्रम को सड़क पर आयल न दिखने पर वह 50 मीटर गाड़ी बढ़ाकर उनका इंतजार फिर करने लेगते हैं।तभी फिर पांच लोग आते हैं और फिर मोबिल ऑयल टपकने की बात कहते हैं। इस पर चालक गोविंद उतर कर बोनट खोलकर चेक करता है।इसीबीच विक्रम के भी इंजन के पास पहुंच जाता है। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आता है तो फिर गाड़ी में बैठने को जाते हैं।तब उन्हें रुपए से भरा बैग गायब मिलता है। जिसकी जानकारी उनको और पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एक में पांच संदिग्ध की फोटो दिखी है।इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है।

Oct 25, 2024 - 23:20
 49  501.8k
ऑयल टपकने का झांसा देकर 20 लाख की टप्पेबाजी:एसयूवी सवार को रोक पांच लोगों ने दिया घटना को अंदाज
लखनऊ के चिनहट इलाके में शुक्रवार शाम मोबिल ऑयल टपकने का झांसा देकर टप्पेबाजों ने एसयूवी सवार लोगों को अपनी बातों में फंसा लिया।उसके बाद उसमें रखा बैग उठा ले गए। जिसमें करीब 20 लाख रुपए रखे थे। घटना को अंजाम देने वाले टप्पेबाजों की धुंधली फोटो वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है।पुलिस पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। स्लीट कारोबारी बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थेचिनहट कमता निवासी स्टील कारोबारी बैरीनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर 20 लाख रुपये बैंक में जमा करने जाना था। इसके चलते कमता स्थित बियर ठेके के पास स्थित अपनी दुकान से निकले। वहीं उनका भांजा विक्रम सिंह और चालक गोविंद सिंह एसयूवी में दुकान से कुछ दूरी पर बैठे थे। जबकि रुपए से भरा बैग एसयूवी की पिछली सीट पर रखा था। बैरीनाथ ने पुलिस को बताया कि एक युवक विक्रम के पास जाकर गाड़ी से मोबिल ऑयल टपकने की बात कहाता है। विक्रम को सड़क पर आयल न दिखने पर वह 50 मीटर गाड़ी बढ़ाकर उनका इंतजार फिर करने लेगते हैं।तभी फिर पांच लोग आते हैं और फिर मोबिल ऑयल टपकने की बात कहते हैं। इस पर चालक गोविंद उतर कर बोनट खोलकर चेक करता है।इसीबीच विक्रम के भी इंजन के पास पहुंच जाता है। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आता है तो फिर गाड़ी में बैठने को जाते हैं।तब उन्हें रुपए से भरा बैग गायब मिलता है। जिसकी जानकारी उनको और पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एक में पांच संदिग्ध की फोटो दिखी है।इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow