औरैया में शादी के चौथे दिन विवाहिता की मौत:मायके वाले चौथी चढ़ाने आ रहे थे, मिली बेटी की मौत की सूचना; हत्या का आरोप

औरैया में एक विवाहिता की शादी चौथे दिन मौत हो गई है। उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। बेटी की शादी के बाद मायके वाले आज चौथी चढ़ाने आ रहे थे, मायके में सभी तैयारियां हो रही थी बेटी के स्वागत में। अचानक ही बेटी की मौत की खबर से सबको झजकोर दिया। नवविवाहिता का शव शादी के चौथे ही दिन फंदे पर लटकता मिला। पड़ोसियों की सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे तब पुलिस को सूचना दी। ससुरालिजन मौके से फरार हो गए थे। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी मनोज कुमार की बेटी हिमानी 19 की शादी पांच नवंबर को करके का पुरवा निवासी शिवम के साथ हुई थी। भाई हेमंत ने बताया- शुक्रवार रात नौ बजे बहन से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। सोमवार को वह लोग चौथी की रश्म पूरी करने आने वाले थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने बहन की मौत होने की जानकारी दी। जब वह परिजन के साथ करके का पुरवा आए तो बहन का शव कमरे में छत के कुंडे पर साड़ी के फंदे पर मिला। ससुरालीजन मौके से गायब थे।अनहोनी पर मृतका की बहन ऋचा, मां रेशमा बिलखने लगीं। सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार अजीतमल प्रतिभा पाल, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को फंदे से उतरवाया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व मायके पक्ष की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Nov 9, 2024 - 12:30
 0  501.8k
औरैया में शादी के चौथे दिन विवाहिता की मौत:मायके वाले चौथी चढ़ाने आ रहे थे, मिली बेटी की मौत की सूचना; हत्या का आरोप
औरैया में एक विवाहिता की शादी चौथे दिन मौत हो गई है। उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। बेटी की शादी के बाद मायके वाले आज चौथी चढ़ाने आ रहे थे, मायके में सभी तैयारियां हो रही थी बेटी के स्वागत में। अचानक ही बेटी की मौत की खबर से सबको झजकोर दिया। नवविवाहिता का शव शादी के चौथे ही दिन फंदे पर लटकता मिला। पड़ोसियों की सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे तब पुलिस को सूचना दी। ससुरालिजन मौके से फरार हो गए थे। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी मनोज कुमार की बेटी हिमानी 19 की शादी पांच नवंबर को करके का पुरवा निवासी शिवम के साथ हुई थी। भाई हेमंत ने बताया- शुक्रवार रात नौ बजे बहन से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। सोमवार को वह लोग चौथी की रश्म पूरी करने आने वाले थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने बहन की मौत होने की जानकारी दी। जब वह परिजन के साथ करके का पुरवा आए तो बहन का शव कमरे में छत के कुंडे पर साड़ी के फंदे पर मिला। ससुरालीजन मौके से गायब थे।अनहोनी पर मृतका की बहन ऋचा, मां रेशमा बिलखने लगीं। सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार अजीतमल प्रतिभा पाल, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को फंदे से उतरवाया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व मायके पक्ष की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow