औरैया से 50 किसानों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा:पूर्व राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना, उन्नत फसलों की विधि सीखेंगे
औरैया जिले के 50 उन्नतिशील किसानों को चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया है। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विभाग, औरैया के सहयोग से आयोजित किया गया। पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन किसानों को सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन योजना (SMAE) के तहत चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के दलहन अनुसंधान केंद्र कल्याणपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति की सचिव रीना पाण्डेय ने बताया कि पिछले 9 सालों से समिति जनपद औरैया में किसान की दो गुनी आय, जैविक कृषि, महिला आजीविका और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर कार्य कर रही है। जागरूक करने की कोशिश शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से सीमांत और मध्यम किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे जैविक कृषि अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकें। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव और धीरेंद्र कुमार दीक्षित भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?