कई माह से चल रहा था आतिशबाजी का कारखाना:देर रात तक पुलिस की कार्रवाई रही जारी, चार किशोर भी मिले कार्य करते
फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीओ अमृतपुर के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी ने एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा था। जहां बड़ी संख्या में आतिशबाजी बरामद हुई थी। स्टॉक इतना ज्यादा था कि देर रात तक पुलिस वहां कार्रवाई करती रही और आतिशबाजी को बोरियों में भरवाती रही। वहीं पुलिस ने देर रात छह लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया है मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी हिम्मतपुर बहादुर में एक गेस्ट हाउस पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में एसओजी व थाना पुलिस ने छापे मार करवाई मंगलवार की दोपहर की थी। पुलिस को वहां बनती हुई आतिशबाजी मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में तैयार आतिशबाजी भी पुलिस ने बरामद की। आतिशबाजी का जखीरा देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद पड़ोस के ही एक मकान में भी छापे मार कार्रवाई की थी। वहां से भी पुलिस को बड़ी संख्या में आतिशबाजी बरामद हुई। इस दौरान छत पर बारूद सूखता हुआ मिला था। आतिशबाजी इतनी थी कि देर रात तक पुलिस बोरियों में भरवा कर वाहनों से आतिशबाजी को भेजती रही। बताया कि मामले में पुलिस ने देर रात छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गेस्ट हाउस में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित जी गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर बड़ी संख्या में आतिशबाजी को बरामद किया। इस गेस्ट हाउस परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है। हालांकि छापामार कार्रवाई के दौरान केंद्र पुलिस को बंद मिला था। लोगों का कहना है की बड़ी संख्या में यहां से आतिशबाजी दूसरे जनपदों को भी जा रही थी। कारखाना मिलने की सूचना पर पहुंचे थे अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में आतिशबाजी बरामद और कारखाना मिलने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल सहित नायक तहसीलदार व अग्निशमन अधिकारी सहित श्रम परिवर्तन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी को चार किशोर कार्य करते मिले थे। वहीं गेस्ट हाउस संचालक का कहना है कि उसने 6 माह पहले रवि वर्मा को 2000 रुपये में किराए पर दिया था उसने कपड़ा छपाई का काम करने की जानकारी दी थी आतिशबाजी कारखाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है।
What's Your Reaction?