कटेहरी बीजेपी में बगावत:अवधेश द्विवेदी की होर्डिंग में नहीं दिखी कमल निशान के साथ बीजेपी नेताओं की फोटो
कटेहरी में बीजेपी और अपने समाज के कद्दावर नेता अवधेश द्विवेदी टिकट न पाने से नाराज हो गए है। पिछले आठ साल में पहली बार अवधेश द्विवेदी के पोस्टर से कमल निशान के साथ बीजेपी नेताओं का फोटो गायब है। 27 अक्टूबर को अवधेश ने घर पर दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया है, जिसका आमंत्रण भेजा जा रहा। साथ ही सबको आने के लिए सोशल मीडिया के साथ टेलीफोन आदि माध्यमों से अपील की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहली बार ये आयोजन बीजेपी नेता के घर हो रहा है। सूत्र बताते है कि बीजेपी के कद्दावर नेता के बगावत से उपचुनाव में पार्टी का नुकसान तय माना जा रहा है। 27 अक्टूबर को दीवाली मिलन समारोह का आयोजन बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में न जाकर पूर्व प्रत्याशी और टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे अवधेश द्विवेदी ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। इसके साथ ही वह 27 अक्टूबर को दीवाली मिलन समारोह का आयोजन अपने घर पर करके अपनी सियासी ताकत को एहसास कराने की तैयारी है। होर्डिंग से कमल निशान व पार्टी के बड़े नेताओं के फोटो गायब इन सबके बीच ऐसे आठ साल में पहली बार हुआ है जब अवधेश द्विवेदी के किसी समारोह की होर्डिंग से कमल निशान व पार्टी के बड़े नेताओं के फोटो गायब है। वही दूसरी तरफ अवधेश के सैकड़ों समर्थक सोशल मीडिया पर बगावती रुख अख्तियार किए हुए है। ऐसे में माना जा रहा कि अवधेश की नाराजगी से अगर उनका समाज जुड़ा तो बीजेपी की राह आसान नहीं होगी।
What's Your Reaction?