कनाडा 4000-करोड़ ड्रग्स सूपरलैब मामला, गलत युवक का फोटो वायरल:वीडियो जारी कर बोला-मेरा इससे कोई संबंध नहीं, सभी खबरें फेक, मैं कनाडा में सुरक्षित

कनाडा में बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में पंजाब के जालंधर का कनेक्शन सामने आया है। केस में मुख्यारोपी के तौर पर जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह रंधावा को बताया गया था। मगर अब गगनप्रीत सिंह रंधावा के परिवार ने कहा है कि उनका बेटा सही सलामत कनाडा में है। परिवार ने कनाडा में रह रहे बेटे का वीडियो भी जारी करवाया है। वीडियो में गगनप्रीत सिंह रंधावा कह रहा है कि मैं जालंधर के गोल पिंड का रहने वाला हूं और मेरे पिता का नाम कुलवंत सिंह है। मेरे नाम पर एक खबर किसी निजी अखबार द्वारा लगाई गई है। उक्त खबर सरा सर गलत है। मैं एकदम सही सलामत कनाडा में हूं और मेरा किसी केस में कोई नाम नहीं है। ना ही मेरा कुछ इस केस से लेना देना है। ये एकदम फेक न्यूज है। रंधावा का अपने गांव में अक्सर आना जाना था। वहीं, गगनप्रीत रंधावा के खिलाफ थाना अलावलपुर की पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। पूरे गांव में सबसे बड़ा बंगला भी रंधावा का ही था। बता दें कि कनाडा में 4 हजार करोड़ रुपए से जुड़े ड्रग्स केस में गगनप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दोनों का नाम सेम होने के कारण जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह का फोटो वायरल होने लगा। जिसके बाद परिवार ने बयान जारी किया। RCMP को मिला था नशे का भंडार कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग्स लैब का रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे। साथ ही भारतीय मूल के गगनप्रीत को इस मामले का किंगपिन बताकर गिरफ्तार किया गया था। क्राइम सीन से कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।

Nov 8, 2024 - 16:50
 56  501.8k
कनाडा 4000-करोड़ ड्रग्स सूपरलैब मामला, गलत युवक का फोटो वायरल:वीडियो जारी कर बोला-मेरा इससे कोई संबंध नहीं, सभी खबरें फेक, मैं कनाडा में सुरक्षित
कनाडा में बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में पंजाब के जालंधर का कनेक्शन सामने आया है। केस में मुख्यारोपी के तौर पर जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह रंधावा को बताया गया था। मगर अब गगनप्रीत सिंह रंधावा के परिवार ने कहा है कि उनका बेटा सही सलामत कनाडा में है। परिवार ने कनाडा में रह रहे बेटे का वीडियो भी जारी करवाया है। वीडियो में गगनप्रीत सिंह रंधावा कह रहा है कि मैं जालंधर के गोल पिंड का रहने वाला हूं और मेरे पिता का नाम कुलवंत सिंह है। मेरे नाम पर एक खबर किसी निजी अखबार द्वारा लगाई गई है। उक्त खबर सरा सर गलत है। मैं एकदम सही सलामत कनाडा में हूं और मेरा किसी केस में कोई नाम नहीं है। ना ही मेरा कुछ इस केस से लेना देना है। ये एकदम फेक न्यूज है। रंधावा का अपने गांव में अक्सर आना जाना था। वहीं, गगनप्रीत रंधावा के खिलाफ थाना अलावलपुर की पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। पूरे गांव में सबसे बड़ा बंगला भी रंधावा का ही था। बता दें कि कनाडा में 4 हजार करोड़ रुपए से जुड़े ड्रग्स केस में गगनप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दोनों का नाम सेम होने के कारण जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह का फोटो वायरल होने लगा। जिसके बाद परिवार ने बयान जारी किया। RCMP को मिला था नशे का भंडार कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग्स लैब का रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे। साथ ही भारतीय मूल के गगनप्रीत को इस मामले का किंगपिन बताकर गिरफ्तार किया गया था। क्राइम सीन से कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow