कन्नौज बस स्टैंड के पास दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर:फुटपाथ पर लगाते है दुकान, पुलिस ने लगवाया सीसीटीवी
कन्नौज में रोडवेज बस स्टैंड के बाहर दो भाइयों के बीच झगड़े के दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले। बचाने आई मां के साथ भी युवकों ने धक्का-मुक्की की। 15 मिनट तक झगड़ा और हंगामा चलता रहा। भीड़-भाड़ वाले इस एरिया में ड्यूटी पर कोई पुलिसकर्मी भी नहीं था। जिस कारण राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने दो भाइयों के झगड़े के दौरान ईंट-पत्थर चले। दोनों में जमकर मार कुटाई हुई। यहां दोनों के बीच झगड़े को शान्त कराने पहुंची मां के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किया गया। जीटी रोड किनारे फुटपाथ पर काफी देर तक गुत्थमगुत्था हुई। फिर दोनों तरफ से ईंट फेंकी जाने लगीं। जिस कारण बस के इंतजार में खड़ी सवारियां इधर-उधर भागने लगीं। राहगीरों और रोडवेज बस की सवारियों में हड़कंप मारपीट और पत्थर फेंकते युवकों का किसी ने वीडियो बना लिया। बताया गया कि झगड़ा करने वाले दोनों युवक रोडवेज बस स्टैंड के बाहर खान-पान की ठेली लगाते हैं। शाम होते ही नशेबाजी में बवाल करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी नदारद हो जाते हैं। जिसके बाद बस स्टैंड के आसपास दारू बाजों का जमावड़ा लगता है। फिर अक्सर यहां मारपीट, गाली-गलौज और उनके बीच ईंट पत्थर चलने लगते हैं। जिससे राहगीरों और रोडवेज बस की सवारियों में हड़कंप मच जाता है। पुलिस ने लगवाए सीसीटीवी ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा अपराधियों और बवालियों पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग की ओर से हाई क्वालिटी का सीसीटीवी बस स्टैंड के सामने लगवाए गए। जिनकी न तो ढंग से मॉनिटरिंग होती और न ही बवालियों को चिह्नित किया जाता है। यही वजह है कि शाम के वक्त ईंट-पत्थर चलाने वाले युवक पुलिस की नजर में नहीं आए। जबकि झगड़ा उसी जगह पर हुआ, जहां कैमरे लगे हुए हैं।
What's Your Reaction?