कानपुर की बानी ने लिखी ‘द व्हिम्सिकल फैबल्स’ बुक:13 साल की उम्र में अपनी प्रेरणा दायक कहानियों से लोगों को कर रहीं प्रेरित
कानपुर की 13 वर्षीय बानी भाटिया ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। विजय नगर निवासी व्यापारी संदीप भाटिया की पुत्री बानी भाटिया ने "द व्हिम्सिकल फैबल्स" नामक अपनी पहली काल्पनिक किताब लिखी है। हालही के दिनों में शहर में इसका विमोचन भी किया गया है। अब ये किताब कई प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। कक्षा 7 में पढ़ती है बानी बानी भाटिया, जो कि स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा हैं। बानी की मां प्रिया भाटिया बताती है कि बानी को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था। वो कभी भी मार्केट जाती थी तो कभी उसने खिलौने के लिए जिद्द नहीं की वह हमेशा किताब ही लेकर आती थी। आज भी बानी किताब पढ़ते-पढ़ते ही सोती है। ये सिलसला बानी का पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेरणा मुस्सदी ने भी अपने विद्यालय के इस युवा लेखक का समर्थन किया। कोरोना काल में लिखा करती थी कहानियां बानी ने बताया कि जब कोरोना काल शुरू हुआ तो उस दौरान कही भी बाहर जाने को नहीं मिलता था। उस दौरान ही मैंने कई कहानियां लिखी। करीब 5 से 6 कहानियां लिखने के बाद मैंने अपनी मां को दिखाई। उन्होंने कहानियां पढ़ी और फिर मुझे और लिखने के लिए प्रेरित किया। 15 कहानियों को संग्रह है बुक में बानी ने बताया कि "द व्हिम्सिकल फैबल्स" किताब में 15 दिलचस्प लघु कहानियों का संग्रह है। ये किताब हास्य, कल्पना, रहस्य, प्रेरणा और साहसिकता जैसे विभिन्न शैलियों को प्रस्तुत करता है। यह किताब दिल्ली की प्रसिद्ध बच्चों की उपदेशक और प्रकाशित लेखिका गुनीत कौर ने संपादित की है। गुनीत कौर प्रेशियस पेन के माध्यम से बच्चों को रचनात्मक लेखन सिखाती हैं। बास्केटबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है बानी लेखन के अलावा बानी एक बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। बानी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही वह प्रतिष्ठित ब्रेन-ओ-ब्रेन कार्यक्रम की स्नातक भी हैं। यहां से प्राप्त कर सकते है बुक सफल किताब विमोचन के बाद, "द व्हिम्सिकल फैबल्स" अब एसजीएम बुक स्टोर, गुमटी नंबर 5, कानपुर में मिलेगी। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफार्म्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। बानी ने कहा कि लिखने और पढ़ने का ये सिलसिला अब लगातार जारी रहेगा।
What's Your Reaction?