कानपुर के सीसामऊ में आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार:रवि किशन और डिंपल प्रत्याशियों के लिए रोडशो कर मांगेंगे वोट
कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शनपुरवा की जनसभा, बजरिया से संगीत टॉकीज तक रोड शो करके भाजपा की जीत के अंतर को बढ़ाने का काम कर दिया है। अब पार्टी इस ऊर्जा को और गति बढ़ाने जा रही है। प्रचार के अंतिम दिन फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जलूस सीसामऊ विधानसभा में निकलेगा। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। दोपहर 12 बजे रोड शो होगा शुरू बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से दोपहर 12 बजे से रोड शो शुरू होगा। जो कई क्षेत्रों से गुजरता हुआ रायपुरवा रामलीला मैदान पर समाप्त होगा। इस दौरान रवि किशन के साथ भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी व अन्य भाजपा नेता रहेंगे। रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, सपा की ओर से सांसद डिंपल यादव रोड शो करेंगी। वह सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिये वोट मांगेगी। सांसद रवि किशन के रोड शो का रूट बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से कमिश्नर बंगला चौराहा-ग्वालटोली थाना ग्वालटोली बाजार- बकरमंण्डी बजरिया थाना-रामबाग चौराहे से ब्रम्हनगर चौराहा- नेहरू नगर होता हुआ चुन्नीगंज चौराहा, द्वारिकापुरी बस्ती, जीटी रोड से बाएं मुड़कर जरीब चौकी हीरागंज बाजार, स्व. श्याम बिहारी मिश्रा के आवास के सामने से होता हुआ जीटी रोड से अफीम कोठी चौराहा, डिप्टी पड़ाव चौराहा, चंद्रिकादेवी चौराहा-रायपुरवा थाने के सामने रामलीला ग्राउंड पर रोड शो समाप्त होगा। 1 बजे संगीत टॉकीज चौराहा पहुंचेंगी डिंपल डिंपल यादव के रोड शो के कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने अनुमति दी है। उनका रोड शो संगीत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा जो चंद्रिका देवी चौराहा होते हुए रूपम चौराहा जाएगा। डिंपल करीब 2 घंटे शहर में रहेंगी। दोनों वीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था सख्त कर दी है।
What's Your Reaction?