कानपुर देहात में युवक ने डेरी-संचालक से की मारपीट की:विरोध करने पर मारने की दी धमकी, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्र के अंतर्गत दुग्ध वाहन चालक और डेरी संचालक के साथ एक युवक ने शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट करते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अकबरपुर के भुगनियाँपुर का निवासी डेरी संचालक अंकित ने थाने में तहरीर देते हुए गांव में रहने वाले आदित्य पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि चालक आकाश दुग्ध वाहन लेकर गांव जा रहा था। इस दौरान गांव के बाहर नशे की हालत में आदित्य मिला और चालक के साथ गालीगलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आदित्य ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मैं भी पहुंच गया और जब मैने भी गाली गलौज का विरोध किया तो आदित्य मेरे साथ भी मारपीट करने लगा। इसी दौरान आसपास के लोग को आता देख आदित्य जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। थाना प्रभारी अकबरपुर ने बताया कि डेरी संचालक की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?