कानपुर नगर निगम के सफाई के दावे हुए फेल:सड़कों पर उतरकर खुद ही सफाई करने को मजबूर हुए पार्षद; ZSO भी नहीं कर रहे सुनवाई
दीपावली के मौके पर कानपुर नगर निगम द्वारा किए जा रहे सफाई के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। भाजपा पार्षद को भी सड़कों पर उतरकर सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार को सुबह भाजपा पार्षद अमित जायसवाल को खुद ही झाड़ू लगाकर सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 10 दिन बाद भी नहीं हुई सुनवाई पार्षद ने बताया कि 10 दिन पहले उद्यान ने पेड़ों कि छटाई सद्भावना मैदान में की गई थी। एक सप्ताह से जेडएसओ आशीष बाजपाई, सफाई नायक राजेंद्र से लगातार सफाई के लिए कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय जनता ने मंगलवार को घेराव किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी बोले- जांच कराएंगे इससे गुस्साए वार्ड-84 के पार्षद न खुद ही सफाई का जिम्मा उठाया। पहले झाड़ू लगाई और इसके बाद कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ियों में भरकर डंप भिजवाया। पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर निगम दीपावली जैसे बड़े त्योहारों में भी सफाई नहीं करवा पा रहा है। मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय संखवार ने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों की जांच कराएंगे।
What's Your Reaction?