कानपुर में 2500 दिव्यांगों की नहीं आई पेंशन:KYC और NPCI पूरा न होने के चलते आई परेशानी, बिन पैसे दिवाली का त्योहार कैसे मने
शारीरिक रूप से अक्षम लोग जिन्हें सरकार कुछ राशि पेंशन के रूप में देती है। ऐसे दिव्यांग दिवाली कैसे मनाएंगे अब ये एक सवाल बन गया है। कानपुर में तकरीबन ढाई हजार दिव्यांगों की पेंशन नहीं आई है। ऐसे में दिव्यांगजनों के परिवार वाले इस दिवाली में घर पर दीपक कैसे जलाएंगे। केवाईसी न होने से आई दिकक्त अधिकारी ने बताया है कि केवाईसी और एनपीसीआई कंप्लीट ना होने के चलते पेंशन रुकी हुई है। कानपुर में दिव्यांगजन दिवाली से पहले परेशान है। इसका कारण यह है की बैंक संबंधी केवाईसी और एनपीसीआई नियमों को किन्हीं कारण वह पूरा नहीं कर सके। शास्त्री नगर में रहने वाले भगवान दास ने बताया कि उनकी पेंशन नहीं आई है। उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता है। उनके घर में केवल 70 साल की एक बूढ़ी मां है, जिनका नाम पुष्पा है। उन्होंने बताया उनकी मां दूसरे के घरों में जाकर काम करके जीवन व्यापन करती हैं। जैसे तैसे घर चलता है सरकार द्वारा मिल रही पेंशन से कुछ राहत मिलती है। लेकिन दिवाली के ठीक पहले पेंशन ना आने से सब कुछ खराब हो गया। उन्होंने कहा कि अब दिवाली किसी मंदिर के आगे भीख मांग कर माननी पड़ेगी। पेंशन न आने से दिवाली हुई बेकार शास्त्रीनगर में रहने वाले शंकर लाल ने बताया कि वह पैरों से दिव्यांग है। ट्राईसाईकिल पर गुटखा मसाला बेचने का काम करते हैं। उनका पूरा परिवार है। लेकिन अब उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि दिवाली वह कैसे मनाएंगे। क्योंकि पेंशन न आने की वजह से इस बार की दिवाली बेकार हो गई। धनकुट्टी में रहने वाली गुड्डी दीक्षित पैरों से दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि जैसे तैसे मौसम्मी छीलकर वह अपना जीवन चलती हैं। पेंशन उनका एक सहारा है लेकिन बीते तीन महीनो से पेंशन नहीं आई। उनके बच्चे भी उनके साथ नहीं रहते ना ही उनसे कोई मतलब है। ऐसे में उनकी दिवाली पेंशन ना आने की वजह से बेकार हो गई। 2500 दिव्यांगों के खातों में नहीं पहुंची है पेंशन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने बताया कि तकरीबन 2500 दिव्यांगों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुंच सकी है। केवाईसी और एनपीसीआई पूरा न होने के चलते पेंशन नहीं आई हैं।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कैंप लगाकर दिव्यांगजनों का केवाईसी और एनपीसीआई का कार्य पूरा कराया जा रहा है। शास्त्री नगर पार्क में 26 अक्टूबर को ये कैंप शुरू किया गया था और 28 अक्टूबर तक कैंप लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?