कानपुर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पत्नी-सास का मर्डर:बोला- परिवार छोड़कर लव मैरिज की, अब बीवी दिल्ली के लड़के के इश्क में; सास भी साथ देती

कानपुर में रविवार देर रात चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पत्नी और सास की चापड़ से हत्या कर दी। इसके बाद मौके से भागा भी नहीं। लाश के बैठा रहा। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया- पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। इसमें सास भी सहयोग करती थी। इसलिए दोनों की गर्दन चापड़ से रेत दी। हत्या के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में क्या बताया? लव मैरिज के बाद भी उसने पत्नी को क्यों मार डाला? पत्नी का अफेयर था तो सास को भी क्यों मारा? एक-एक कर बताते हैं… हत्यारोपी का कुबूलनामा... मैं इससे ज्यादा घुट-घुट कर नहीं जी सकता सर...मुझे पत्नी और सास की हत्या का कोई गम नहीं है। इसलिए मैं मौके से भाग नहीं। अब मैं इससे ज्यादा घुट-घुट कर नहीं जी सकता हूं। इससे अच्छा तो मैं जिंदगी भर जेल में रहूंगा, लेकिन अब चीजें बर्दाश्त से बाहर हो गई थीं। मैंने सात साल पहले 2017 में अपनी मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से लव मैरिज की थी। कामिनी के लिए अपना परिवार, मां-बाप और घर सब कुछ छोड़ दिया था। लेकिन, कामिनी ने मुझे धोखा दिया। वह दिल्ली के एक लड़के से अफेयर चला रही थी। मैं उसे बार-बार समझा रहा था, लेकिन वह मान नहीं रही थी। इसमें सबसे बड़ी कमी मेरी मौसी यानी सास की थी। वह उसे रोकने की बजाय और भड़का रही थीं। मेरे सामने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने लगी थी अक्टूबर में बीवी एक सप्ताह के दिए घर छोड़कर दिल्ली भाग गई थी। इतना सब होने के बाद भी मैंने उसे माफ कर दिया, लेकिन पत्नी और सास मानने को तैयार नहीं थी। अब तो वह मेरे सामने ही अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने लगी थी। इसी बात को लेकर रविवार रात को भी झगड़ा हुआ। मैं संडे होने के चलते उसे बाहर घुमाने ले जाना चाहता था। ई-रिक्शा भी घर के बाहर बुला लिया था। लेकिन, उसने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सास ने भी उसकी तरफ से मुझसे झगड़ा शुरू कर दिया। इस वजह से मुझे गुस्सा आ गया। मुझे खुद ही नहीं समझ आया कि मैंने चापड़ से पत्नी और सास को कैसे मार डाला। पानी सिर के ऊपर हो गया था। मेरे बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो गई थी और मैं आपा खो बैठा। बुलंदशहर में मेरे घर वालों को सूचना दे देना बस...। इसके बाद वह फफक कर रोने लगा। पत्नी और सास की हत्या करने वाले जोसेफ पीटर उर्फ बादल ने अपने कुबूलनामे में एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव और चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे के सामने कही। अब पूरा मामला बताते हैं... बीवी के साथ उसके मायके में रहता था आरोपी पति चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले जोशेफ पीटर उर्फ बादल एक निजी कंपनी की कैंटीन में काम करता है। वह मूल रूप से बुलंदशहर की कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जोशेफ पीटर फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से 2017 में लव मैरिज की थी। कामिनी अपने मायके में ही पति जोशेफ पीटर के साथ रहती थी। कामिनी के फोन पर बात करने पर जोशेफ का आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात जोसेफ ने मकान का गेट अंदर से बंद किया। पति-पत्नी में अंदर मारपीट होने लगी। मारपीट इतनी बढ़ गई कि जोशेफ ने चापड़ से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार करके पत्नी की हत्या कर दी। बीच-बचाव कर रही सास को भी इसी तरह मार डाला। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। ई-रिक्शा चालक ने मकान से शोर सुना तो उसने पड़ोसी संजीव गुप्ता को बताया। खून से सनी लाशों के बीच बैठा रहा मर्डर के दौरान चीख-पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकल आए थे। मां-बेटी की चीख-पुकार और फिर एकदम से दोनों की आवाज थम गई तो मोहल्ले के लोगों को शक हो गया। इसके बाद संजीव गुप्ता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में पुष्पा और कामिनी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था। शव के बगल बेड पर इकदम शांत जोशेफ पीटर बैठा था। पुलिस ने मौके से ही जोशेफ पीटर को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद ADCP पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव और फाेरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। चकेरी पुलिस आज सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराएगी। मरने वालों के रिश्तेदारों को बुलवाया गया है। सोमवार तक रिश्तेदार कानपुर पहुंचेंगे। आरोपी को भी सोमवार को ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

Dec 2, 2024 - 08:20
 0  71.4k
कानपुर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पत्नी-सास का मर्डर:बोला- परिवार छोड़कर लव मैरिज की, अब बीवी दिल्ली के लड़के के इश्क में; सास भी साथ देती
कानपुर में रविवार देर रात चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पत्नी और सास की चापड़ से हत्या कर दी। इसके बाद मौके से भागा भी नहीं। लाश के बैठा रहा। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया- पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। इसमें सास भी सहयोग करती थी। इसलिए दोनों की गर्दन चापड़ से रेत दी। हत्या के आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में क्या बताया? लव मैरिज के बाद भी उसने पत्नी को क्यों मार डाला? पत्नी का अफेयर था तो सास को भी क्यों मारा? एक-एक कर बताते हैं… हत्यारोपी का कुबूलनामा... मैं इससे ज्यादा घुट-घुट कर नहीं जी सकता सर...मुझे पत्नी और सास की हत्या का कोई गम नहीं है। इसलिए मैं मौके से भाग नहीं। अब मैं इससे ज्यादा घुट-घुट कर नहीं जी सकता हूं। इससे अच्छा तो मैं जिंदगी भर जेल में रहूंगा, लेकिन अब चीजें बर्दाश्त से बाहर हो गई थीं। मैंने सात साल पहले 2017 में अपनी मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से लव मैरिज की थी। कामिनी के लिए अपना परिवार, मां-बाप और घर सब कुछ छोड़ दिया था। लेकिन, कामिनी ने मुझे धोखा दिया। वह दिल्ली के एक लड़के से अफेयर चला रही थी। मैं उसे बार-बार समझा रहा था, लेकिन वह मान नहीं रही थी। इसमें सबसे बड़ी कमी मेरी मौसी यानी सास की थी। वह उसे रोकने की बजाय और भड़का रही थीं। मेरे सामने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने लगी थी अक्टूबर में बीवी एक सप्ताह के दिए घर छोड़कर दिल्ली भाग गई थी। इतना सब होने के बाद भी मैंने उसे माफ कर दिया, लेकिन पत्नी और सास मानने को तैयार नहीं थी। अब तो वह मेरे सामने ही अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने लगी थी। इसी बात को लेकर रविवार रात को भी झगड़ा हुआ। मैं संडे होने के चलते उसे बाहर घुमाने ले जाना चाहता था। ई-रिक्शा भी घर के बाहर बुला लिया था। लेकिन, उसने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सास ने भी उसकी तरफ से मुझसे झगड़ा शुरू कर दिया। इस वजह से मुझे गुस्सा आ गया। मुझे खुद ही नहीं समझ आया कि मैंने चापड़ से पत्नी और सास को कैसे मार डाला। पानी सिर के ऊपर हो गया था। मेरे बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो गई थी और मैं आपा खो बैठा। बुलंदशहर में मेरे घर वालों को सूचना दे देना बस...। इसके बाद वह फफक कर रोने लगा। पत्नी और सास की हत्या करने वाले जोसेफ पीटर उर्फ बादल ने अपने कुबूलनामे में एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव और चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे के सामने कही। अब पूरा मामला बताते हैं... बीवी के साथ उसके मायके में रहता था आरोपी पति चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले जोशेफ पीटर उर्फ बादल एक निजी कंपनी की कैंटीन में काम करता है। वह मूल रूप से बुलंदशहर की कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जोशेफ पीटर फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से 2017 में लव मैरिज की थी। कामिनी अपने मायके में ही पति जोशेफ पीटर के साथ रहती थी। कामिनी के फोन पर बात करने पर जोशेफ का आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात जोसेफ ने मकान का गेट अंदर से बंद किया। पति-पत्नी में अंदर मारपीट होने लगी। मारपीट इतनी बढ़ गई कि जोशेफ ने चापड़ से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार करके पत्नी की हत्या कर दी। बीच-बचाव कर रही सास को भी इसी तरह मार डाला। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। ई-रिक्शा चालक ने मकान से शोर सुना तो उसने पड़ोसी संजीव गुप्ता को बताया। खून से सनी लाशों के बीच बैठा रहा मर्डर के दौरान चीख-पुकार मचने पर मोहल्ले के लोग घर से बाहर निकल आए थे। मां-बेटी की चीख-पुकार और फिर एकदम से दोनों की आवाज थम गई तो मोहल्ले के लोगों को शक हो गया। इसके बाद संजीव गुप्ता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में पुष्पा और कामिनी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था। शव के बगल बेड पर इकदम शांत जोशेफ पीटर बैठा था। पुलिस ने मौके से ही जोशेफ पीटर को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद ADCP पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव और फाेरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। चकेरी पुलिस आज सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराएगी। मरने वालों के रिश्तेदारों को बुलवाया गया है। सोमवार तक रिश्तेदार कानपुर पहुंचेंगे। आरोपी को भी सोमवार को ही कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow