कानपुर में दो चंदन तस्कर अरेस्ट:हवन सामग्री के नाम पर ले जा रहे थे 113 किलो चंदन, पुलिस ने नकदी भी बरामद की
कानपुर की सीसामऊ पुलिस ने हवन सामग्री के नाम पर चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले दो इत्र कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कन्नौज के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 113 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है । सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान टाटमिल की ओर से जरीब चौकी चौराहे की तरफ आ रही एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से पांच बोरियों में 113 किग्रा चंदन की लकड़ी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कन्नौज के अजयपाल मोहल्ला निवासी जीशान वारसी और आकिब बताया है। ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर जा रहे थे चंदन की लकड़ी पुलिस ने बताया कि आरोपी इत्र का कारोबार करते हैं। वह हवन सामग्री के नाम पर चंदन की लकड़ी की तस्करी करते थे। वे दोनों ट्रांसपोर्ट नगर से चंदन की लकड़ी लेकर कन्नौज जा रहे थे। यह चंदन की लकड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में कहां से आती है। इस बारे में भी जानकारी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कन्नौज में अपराधिक मुकदमे और गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है । आरोपियों के पास से 1 लाख, 18 हजार, 760 रुपये बरामद हुए। जिसे एफएसटी टीम ने कब्जे में लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा व उत्तर प्रदेश ट्रांजिस्ट ऑफ टिंबर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?