कानपुर में लाखों का SNK मसाला लूटा:चालक-क्लीनर को तीन घंटे तक कार में बैठा कर पीटा; पिकअप हमीरपुर से माल लेकर निकली थी

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात SNK पान मसाला से लदी पिकअप लूट ली, जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई जा रही है। घटना में बदमाशों ने पिकअप चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर पंद्रह किलोमीटर दूर फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। जूही, कानपुर निवासी पवन गुप्ता, जो SNK पान मसाला कंपनी के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि उनकी कंपनी की पिकअप हमीरपुर एजेंसी के लिए माल लेकर निकली थी। पिकअप में चालक दीपक गुप्ता और क्लीनर अंकित शर्मा सवार थे। जैसे ही पिकअप सजेती के बरीपाल क्रॉसिंग के पास पहुंची, बदमाशों ने वैगनआर कार से पिकअप को घेर लिया और रिवाल्वर दिखाकर चालक को डरा-धमकाकर वाहन को रोका। बदमाशों ने चालक और क्लीनर को गाड़ी में डालकर लगभग तीन घंटे तक मारपीट की। इसके बाद साढ़ थाना क्षेत्र के कांठीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। जीपीएस के जरिए पिकअप मालिक ने परास गांव के पास एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप को ट्रेस कर लिया, हालांकि पिकअप से पूरा माल गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Nov 10, 2024 - 22:25
 0  501.8k
कानपुर में लाखों का SNK मसाला लूटा:चालक-क्लीनर को तीन घंटे तक कार में बैठा कर पीटा; पिकअप हमीरपुर से माल लेकर निकली थी
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात SNK पान मसाला से लदी पिकअप लूट ली, जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई जा रही है। घटना में बदमाशों ने पिकअप चालक और क्लीनर को बंधक बनाकर पंद्रह किलोमीटर दूर फेंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। जूही, कानपुर निवासी पवन गुप्ता, जो SNK पान मसाला कंपनी के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि उनकी कंपनी की पिकअप हमीरपुर एजेंसी के लिए माल लेकर निकली थी। पिकअप में चालक दीपक गुप्ता और क्लीनर अंकित शर्मा सवार थे। जैसे ही पिकअप सजेती के बरीपाल क्रॉसिंग के पास पहुंची, बदमाशों ने वैगनआर कार से पिकअप को घेर लिया और रिवाल्वर दिखाकर चालक को डरा-धमकाकर वाहन को रोका। बदमाशों ने चालक और क्लीनर को गाड़ी में डालकर लगभग तीन घंटे तक मारपीट की। इसके बाद साढ़ थाना क्षेत्र के कांठीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। जीपीएस के जरिए पिकअप मालिक ने परास गांव के पास एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप को ट्रेस कर लिया, हालांकि पिकअप से पूरा माल गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow