ललितपुर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे किन्नरों का हंगामा:कहा- साबरमती ट्रेन में नकली किन्नर पैसे मांग रहे थे, विरोध करने पर मारपीट किए
साबरमती ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांगने को लेकर किन्नरों के बीच में विवाद हो गया। जिसके बाद नकली किन्नरों ने दो की पिटाई कर दी। जिसके बाद ललितपुर जीआरपी में रिपोर्ट कराने पहुंचे किन्नरों की कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित किन्नरों ने रविवार को थाने के अंदर कपड़े तक उतार कर हंगामा किया। इसके बाद जीआरपी ने किन्नर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और एफआईआर बीना जीआरपी थाने के लिए स्थनांतरित कर दिया। जीआरपी थाने पहुंचे किन्नरों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन किया। कुछ किन्नरों ने अपने कपड़े तक उतार दिए। किन्नर सुनैना ने बताया कि वह शनिवार को शाम अपने साथी किन्नर जानवी के साथ बीना स्टेशन से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर ललितपुर आ रही थी तभी ट्रेन में चल रहे चार नकली किन्नर मिल गए और वह यात्रियों से किन्नर के नाम पर पैसा मांग रहे थे। इसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी और कपड़े फाड़ दिए। जिस समय उनके साथ मारपीट हुई उस समय ट्रेन जाखलौन जीरोंन के बीच निकल रही थी। जब ट्रेन ललितपुर में रूकी तो वह जीआरपी थाने पहुंचे, लेकिन थाने में उनकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह कोतवाली सदर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि मामला जीआरपी का है तो रविवार की दोपहर जीआरपी थाने पहुंचे थे। शिल्पी किन्नर की शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी झांसी सीओ नईम खान मंसूरी ने बताया- इस मामले में शिल्पी किन्नर की शिकायत पर चार अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला बीना क्षेत्र के आगासौद होने के कारण बीना रेफर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?