कानपुर सेंट्रल पर ACM ने किया औचक निरीक्षण:148 यात्रियों पर गंदगी और अनियमित यात्रा करने के लिए लगाया जुर्माना
कानपुर सेंट्रल में यात्रियों के सुगम यात्रा, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए गाड़ियों की औचक जांच की गई। इसी के चलते सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर संतोष कुमार त्रिपाठी ने वाणिज्य टीम के साथ कानपुर से गुजरने वाली गाड़ियों के कोचों तथा पेंट्रीकार (ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में) के साथ बिना बुक किए ले जाने वाले सामान और अनारक्षित /स्लीपर श्रेणी के आरक्षित कोचों की भी जांच की गई । ट्रेनों के पेंट्रीकार सहित खानपान स्टाल तथा फ़ूडप्लाज़ा में खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की जांच करने के साथ यात्रियों से भी फीड बैक लिया गया। जिसमे खाने की गुणवत्ता को सही बताया। पेंटीकार में कुछ सिपाही भी बैठे मिले जिनसे चार्ज लिया गया। गंदगी फैलाने तथा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए कुल 148 यात्रियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रेलवे राजस्व के रूप में कुल 66,070 रुपए वसूले गए। निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संतोष कुमार त्रिपाठी ने यात्रियों को गाड़ी/ स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाने, ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने,उचित यात्रा प्राधिकार पत्र/टिकट लेकर ही यात्रा करने,गाड़ी/स्टेशन पर खाद्य पदार्थों पर निर्धारित दर से ज्यादा वसूलने या यात्रा के दौरान अन्य किसी भी तरह की समस्या के निराकरण हेतु इसकी शिकायत हेल्प लाइन नम्बर 139, रेलमदद एप के बारे में बताया। साथ ही रेलवे वेबसाइट के माध्यम से यात्रा करने और किराये/खाद्य पदार्थों के बिक्री मूल्य का भुगतान QR कोड के माध्यम से करने के लिए जागरूक किया।
What's Your Reaction?