कासगंज में महिला से लूट:ऑटो चालक सोने की चेन-नगदी से भरा पर्स छीनकर भागा, कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता परेशान

कासगंज के सहावर गेट फाटक के पास एक महिला से ऑटो चालक द्वारा लूट की घटना सामने आई है। पीड़िता सुनीता देवी, इखोना गांव की रहने वाली हैं। जो जारई गांव से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रही थीं। सहावर गेट फाटक पर उतरते समय ऑटो चालक ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गया। पर्स में सोने की चैन और 1500 रुपए थे। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को तहरीर देकर दी, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सुनीता देवी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बार-बार थाने और चौकी के चक्कर कटवाए। अमापुर पुलिस ने घटना स्थल कोतवाली कासगंज का बताकर कासगंज थाने भेज दिया। कासगंज थाने ने उन्हें सहावर गेट चौकी भेजा। जब महिला चौकी पहुंची तो चौकी इंचार्ज भी वहां मौजूद नहीं थे। परिवार ने ऑटो का पीछा कर उसे अमापुर के करसाना गांव में खड़ा पाया, लेकिन चालक तब तक फरार हो चुका था। पुलिस की इस उदासीनता से पीड़िता को इंसाफ की उम्मीद टूटती दिख रही है।

Nov 8, 2024 - 19:20
 51  501.8k
कासगंज में महिला से लूट:ऑटो चालक सोने की चेन-नगदी से भरा पर्स छीनकर भागा, कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता परेशान
कासगंज के सहावर गेट फाटक के पास एक महिला से ऑटो चालक द्वारा लूट की घटना सामने आई है। पीड़िता सुनीता देवी, इखोना गांव की रहने वाली हैं। जो जारई गांव से ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रही थीं। सहावर गेट फाटक पर उतरते समय ऑटो चालक ने उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गया। पर्स में सोने की चैन और 1500 रुपए थे। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को तहरीर देकर दी, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सुनीता देवी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बार-बार थाने और चौकी के चक्कर कटवाए। अमापुर पुलिस ने घटना स्थल कोतवाली कासगंज का बताकर कासगंज थाने भेज दिया। कासगंज थाने ने उन्हें सहावर गेट चौकी भेजा। जब महिला चौकी पहुंची तो चौकी इंचार्ज भी वहां मौजूद नहीं थे। परिवार ने ऑटो का पीछा कर उसे अमापुर के करसाना गांव में खड़ा पाया, लेकिन चालक तब तक फरार हो चुका था। पुलिस की इस उदासीनता से पीड़िता को इंसाफ की उम्मीद टूटती दिख रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow