किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या:जैश से जुड़े संगठन ने कहा- कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी; सोपोर में एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस और आर्मी मुंजला धार फॉरेस्ट में सर्च ऑपरेशन चला रही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार सुबह अपने मवेशियों को चराने गए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। शाम को कुलदीप कुमार के भाई ने बताया कि कुलदीप की मौत की सूचना मिली है। विलेज डिफेंस गार्ड पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है। कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया पर मृतक VDG के शवों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- कश्मीर की आजादी तक यह सब जारी रहेगा। उधर, बारामूला के सोपोर में भी आतंकियों और सेना के बीच गुरुवार रात को एनकाउंटर शुरू हुआ। सेना के चिनार कॉर्प्स ने X पर बताया कि बारामूला के सोपोर के पानीपुरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका सेना के जवानों ने भी जवाब दिया। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। पिछले 7 दिन में 6 हमले नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके थे। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। बांदीपोरा में 5 नवंबर को चौथा एनकाउंटर हुआ। इसमें एक आतंकी ढेर हुआ। इसके बाद 7 नवंबर को 2 विलेज डिफेंस गार्ड और सोपोर में एनकाउंटर सहित 1 हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में 6 हमले हुए हैं। आतंकियों का मददगार भी पकड़ा गया इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 नवंबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 22आरआर और 92 बटालियन के साथ मिलकर आतंकवादियों के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तुजार शरीफ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल, सात जिंदा राउंड और एक मैगजीन बरामद की है। अक्टूबर में आतंकियों के 5 हमले ------------------- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में रविवार (3 नवंबर) को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी। इस हमले के बाद CM उमर ने कहा था कि घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों से परेशान हो गया हूं। पढ़ें पूरी खबर...

Nov 7, 2024 - 23:30
 47  501.8k
किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या:जैश से जुड़े संगठन ने कहा- कश्मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी; सोपोर में एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस और आर्मी मुंजला धार फॉरेस्ट में सर्च ऑपरेशन चला रही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहली-कुंतवाड़ा के विलेज गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार सुबह अपने मवेशियों को चराने गए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। शाम को कुलदीप कुमार के भाई ने बताया कि कुलदीप की मौत की सूचना मिली है। विलेज डिफेंस गार्ड पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ग्रुप ने ली है। कश्मीर टाइगर्स ने सोशल मीडिया पर मृतक VDG के शवों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- कश्मीर की आजादी तक यह सब जारी रहेगा। उधर, बारामूला के सोपोर में भी आतंकियों और सेना के बीच गुरुवार रात को एनकाउंटर शुरू हुआ। सेना के चिनार कॉर्प्स ने X पर बताया कि बारामूला के सोपोर के पानीपुरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका सेना के जवानों ने भी जवाब दिया। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। पिछले 7 दिन में 6 हमले नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके थे। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी। बांदीपोरा में 5 नवंबर को चौथा एनकाउंटर हुआ। इसमें एक आतंकी ढेर हुआ। इसके बाद 7 नवंबर को 2 विलेज डिफेंस गार्ड और सोपोर में एनकाउंटर सहित 1 हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में 6 हमले हुए हैं। आतंकियों का मददगार भी पकड़ा गया इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 नवंबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 22आरआर और 92 बटालियन के साथ मिलकर आतंकवादियों के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया। इसकी पहचान आशिक हुसैन वानी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तुजार शरीफ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल, सात जिंदा राउंड और एक मैगजीन बरामद की है। अक्टूबर में आतंकियों के 5 हमले ------------------- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में रविवार (3 नवंबर) को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई थी। इस हमले के बाद CM उमर ने कहा था कि घाटी में बढ़ते आतंकी हमलों से परेशान हो गया हूं। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow