किसानों को परेशानी हुई तो नपेंगे केंद्र संचालक:सीतापुर में डीएम ने 3 दिन में सभी केंद्र में खरीद शुरू करने की हिदायत दी
डीएम अभिषेक आनंद ने धान खरीद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी धान क्रय केंद्रों को तीन दिनों के अंदर शुरू किया जाए और बिचौलियों से सावधान रहने के लिए ठोस व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि किसानों का धान सीधे क्रय केंद्रों पर पहुंचे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला ने बैठक में बताया कि जनपद में 116 क्रय केंद्रों में से 65 केंद्रों पर धान खरीद प्रारंभ हो चुकी है। सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान रिजेक्ट नहीं किया जाना चाहिए और गत वर्ष के किसानों से संपर्क कर उनका पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाकी बचे क्रय केंद्रों पर 2 से 3 दिनों में धान खरीद सुनिश्चित की जाए। सभी केंद्र प्रभारियों को समय पर केंद्र पर उपस्थित रहने, किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करने और भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने किसान संगठनों के साथ बैठक करने और किसानों के बीच प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की बात कही। डिपो से मिलों की टैगिंग होगी उन्होंने राइस मिलों का केंद्र से संबद्धीकरण और डिपो से मिलों की टैगिंग तत्काल पूर्ण करने की भी मांग की। मंडी सचिव को धान की आवक और रेट पर सतर्क रहने की सलाह दी गई, ताकि किसानों को उपज का उचित मूल्य मिल सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, सहायक निबंधन सहकारिता नवीन शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?