कुशीनगर में जहरखुरानी का शिकार हुआ यात्री:स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पाया गया, दिल्ली से बिहार अपने घर लौट रहा था
कुशीनगर में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्रियों के साथ जहरखुरानी की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर जहरखुरानी का मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय एक युवक को आरपीएफ जवानों ने बेहोशी की हालत में पाया। उसे कप्तानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को जहरखुरानी का शिकार बताया। युवक बिहार का निवासी है और दिल्ली से अपने घर लौट रहा था। गुरुवार को कप्तानगंज स्टेशन पर कुछ यात्रियों ने प्लेटफार्म पर एक युवक को विक्षिप्त हालत में पड़े देखा और इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ के जवानों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। युवक की हालत सुधरने पर उसने अपनी पहचान लक्ष्मण (22 वर्ष), पुत्र रामचंद्र के रूप में बताई। युवक का घर बिहार के पश्चिमी चंपारण के तमकुवहा में है। घर लौटते समय हुआ शिकार कप्तानगंज सीएचसी के डॉक्टर संजय भारद्वाज ने युवक का इलाज किया और कहा, "युवक जहरखुरानी का शिकार है, लेकिन स्थिति में सुधार होने में समय लगेगा।" वहीं, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज रेलवे समय सिंह ने युवक की हालत को बीमारी करार देते हुए कहा, "युवक ने हमें बताया कि वह दिल्ली से बिहार के सिवान तक गया था और फिर पैसेंजर ट्रेन से यहाँ पहुंचा। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उसके बैग को सुरक्षित लौटाया जा रहा है।"
What's Your Reaction?