केशव कुमार चौधरी होंगे झांसी के नए DIG:बिहार के रहने वाले हैं 2009 कैडर के IPS, चित्रकूट में डकैतों का कर चुके हैं सफाया

योगी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। 2009 कैडर के आईपीएस केशव कुमार चौधरी को झांसी DIG बनाया गया है। जबकि, सरकार के भरोसेमंद झांसी DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया गया है। मूलरूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले केशव कुमार चौधरी 43 साल के हैं। अभी तक वे आगरा पुलिस कमेश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे बहराइच में एसएसपी के पद पर तैनात रहे। प्रदेश में उनकी गिनती तेज तर्राट आईपीएस में होती है। चित्रकूट में तैनाती के दौरान उन्होंने डकैतों का सफाया कर दिया था। अब उनको झांसी डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।

Dec 2, 2024 - 10:05
 0  91.9k
केशव कुमार चौधरी होंगे झांसी के नए DIG:बिहार के रहने वाले हैं 2009 कैडर के IPS, चित्रकूट में डकैतों का कर चुके हैं सफाया
योगी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। 2009 कैडर के आईपीएस केशव कुमार चौधरी को झांसी DIG बनाया गया है। जबकि, सरकार के भरोसेमंद झांसी DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया गया है। मूलरूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले केशव कुमार चौधरी 43 साल के हैं। अभी तक वे आगरा पुलिस कमेश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे बहराइच में एसएसपी के पद पर तैनात रहे। प्रदेश में उनकी गिनती तेज तर्राट आईपीएस में होती है। चित्रकूट में तैनाती के दौरान उन्होंने डकैतों का सफाया कर दिया था। अब उनको झांसी डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow