चाइनीज मंझे में फंसा बेजुबान, सिपाही ने बचाई जान:बस की छत पर चढ़कर कबूतर को छुड़ाया, देखें वीडियो
वाराणसी में आज एक बार फिर चायनीज मांझे के चलते एक बेजुबान की जान पर बन आई। ट्रैफिक के सिपाही की तत्परता से उसकी जान बच गई। वाराणसी के थाना लालपुर पांडेयपुर में पांडेयपुर चौराहे पर पतंग के मांझे के चलते उधर से उड़ रहा कबूतर उसमें फंस गया। मांझे से खुद को छुड़ाने की कोशिश में वह तड़पने लगा। इस बीच मौके पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही की नजर पड़ी। वहां तक पहुंच नहीं सकता था। इस बीच एक स्कूल बस आ गई। सिपाही ने बस रोकवा दी और उसकी छत पर चढ़ गया। मांझे में फंसे कबूतर को झाड़ू की मदद से किसी तरह छुड़ाया। चायनीज मांझा के चलते वाराणसी में इंसान से लेकर कई बेजुबानों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है।
What's Your Reaction?