कौशांबी में खाद बीज कारोबारी से 3 लाख की लूट:विरोध करने पर बदमाशों ने भाइयों को पीटा, रातभर पुलिस करती रही आरोपियों की तलाश
कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उचवा नसीरपुर गांव के पास बीती रात खाद बीज कारोबारी सगे भाइयों से लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी को पीटकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने रात भर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की गई। लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आ सके। संदीपन घाट के आलम चंद गांव के रहने वाले रामदेव मौर्य ने मूरतगंज बाजार में बीच की दुकान खोल रखी है। रोज की तरह मंगलवार की देर शाम वह अपने भाई उमाशंकर के साथ दिनभर की बिक्री का कैश करीब तीन लाख रुपए बैग में भरकर दुकान से घर जा रहा था। रास्ते में उचवा नसीरपुर गांव के समीप पुल पर बाइक के रफ्तार कम होने पर पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। खाद बीज कारोबारी कुछ समझ पाए इसके पहले बदमाशों ने तमंचा सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। भागने की कोशिश करने पर कारोबारी भाइयों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। विरोध होता देख बदमाशों ने दोनों भाइयों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित किसी तरह संदीपन घाट थाना पुलिस के पास पहुंचे। घटना की जानकारी देकर बदमाशों को पकड़ने व कानूनी कार्रवाई की मांग की। लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। CO अवधेश विश्वकर्मा समेत थाना पुलिस व अन्य थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों की तलाश की। रातभर चली धर पकड़ की कोशिश के बाद भी कोई बदमाश पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका। न ही पुलिस बदमाशों का सुराग लगा सके। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की छानबीन कराई जा रही है। जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
What's Your Reaction?