सांसद आवास पर लगा फरियादियों का मेला:बोले- जमीन का कब्जा छुड़वा दो, सांसद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
शाहजहांपुर में भाजपा सांसद अरुण सागर के साउथ सिटी स्थित आवास पर मंगलवार को दर्जनों फरियादी अपनी समस्याओं के निवारण की उम्मीद से पहुंचे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने जमीन विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस और राजस्व विभाग की अनदेखी जैसी समस्याओं को सांसद के सामने रखा। सांसद अरुण सागर ने सभी की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांसद सागर ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और पीड़ितों को थानों में न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आवास पर पहुंचे फरियादियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?