क्विज प्रतियोगिता में फेथ और करेज हाउस जीते:इटावा में जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजन, साइंस और जीके के प्रश्न पूछे
इटावा में जूनियर वर्ग से फेथ हाउस और करेज हाउस व सीनियर वर्ग से फेथ हाउस ने बाजी मारी। नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स, इटावा के विशाल ऑडीटोरियम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा और पूनम शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के चारों हाउस से 4-4 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर व सीनियर दो वर्गों में किया गया। प्रतियोगिता में साइंस एवं जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्नों को प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से छात्र-छात्राओं से पूछा गया। प्रतियोगिता चार राउण्ड में आयोजित की गई जिसमें पहला रैपिड फायर राउंड, दूसरा सब्जेक्ट केटेगरी राउण्ड, तीसरा बजर एवं चौथा विज़ुअल राउण्ड था। हर राउण्ड के साथ चारों हाउसेस के स्कोर में उतार-चढ़ाव होता रहा और अंतिम राउण्ड में जूनियर वर्ग से फेथ हाउस एवं करेज हाउस विजयी रहे साथ ही सीनियर वर्ग से फेथ हाउस ने बाजी मारी। बोले- माइंड गेम है क्विज प्रतियोगिता इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता एक माइण्ड गेम है। जो विभिन्न विषयों के ज्ञान के मूल्यांकन में प्रयोग किया जाता है। क्विज में प्रतिभाग करने से मानसिक विकास तीव्र होता है इस प्रकार की प्रतियोगिता आगे विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के लिये बहुत उपयोगी होती हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास होता है और उनमें अध्ययन करने की क्षमता का तीव्रता से विकास होता है। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने विजयी टीम को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और भाविष्य में उत्तम शिक्षा के लिये उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रसारण स्कूल कॉर्डिनेटर उरूसा रिज़वान ने किया और कार्यक्रम के आयोजन में सीसीए इंचार्ज एंजिल तोमर एवं कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने सराहनीय भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?