खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाला गिरफ्तार:चार दिन पहले हुआ था लापता, वाईफाई कॉल कर मांगी थी 40 लाख फिरौती
जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र में खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक को पुलिस को परेशान करने और साजिश रचने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरेरी थाना क्षेत्र निवासी सूरज गुप्ता 19 अक्टूबर की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, पर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूरज के मोबाइल से परिजनों को लगातार व्हाट्सएप पर संदेश मिल रहे थे, जिसमें 40 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही थी। इस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवक को गांधी घाट पुल के पास हीरा पट्टी गांव से बरामद कर लिया। जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, तो पता चला कि सूरज ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। उसने अपने मोबाइल से सिम निकालकर वाईफाई के माध्यम से परिजनों को अपने अपहरण की सूचना दी और फिरौती की मांग की। एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। सूरज पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।
What's Your Reaction?