खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट:पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

ललितपुर के ग्राम दावनी में सोमवार को खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिसके चलते पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम दावनी निवासी वीर सिंह पुत्र जगन्नाथ (60) सोमवार को सुबह 10 बजे के दरम्यान गांव में खेत पर अपने पुत्र संजू (35) व निहाल (26) के साथ ईंट बना रहा था। तभी गांव के निवासी रूपम लोधी व मुलायम ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 से अधिक परिजनों के साथ आया। खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने लगा। जब उसने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना किया, तो रूपम, मुलायम सहित अन्य लोगो ने लाठी डंडे से वीर सिंह पर हमला बोल दिया। पिता को बचाने पहुंचे पुत्र संजू व निहाल के साथ भी मारपीट कर दी। जिसके चलते तीनों लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के रूपम ने भी आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट की गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

Dec 2, 2024 - 16:15
 0  13.4k
खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट:पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
ललितपुर के ग्राम दावनी में सोमवार को खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिसके चलते पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम दावनी निवासी वीर सिंह पुत्र जगन्नाथ (60) सोमवार को सुबह 10 बजे के दरम्यान गांव में खेत पर अपने पुत्र संजू (35) व निहाल (26) के साथ ईंट बना रहा था। तभी गांव के निवासी रूपम लोधी व मुलायम ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 से अधिक परिजनों के साथ आया। खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने लगा। जब उसने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना किया, तो रूपम, मुलायम सहित अन्य लोगो ने लाठी डंडे से वीर सिंह पर हमला बोल दिया। पिता को बचाने पहुंचे पुत्र संजू व निहाल के साथ भी मारपीट कर दी। जिसके चलते तीनों लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के रूपम ने भी आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट की गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow