खैर सपा प्रत्याशी के ससुर को नैनी जेल शिफ्ट किया:पूर्व विधायक की हत्या मामले में बुलंदशहर जेल में आजीवन कारावास काट रहे थे

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी चारू के ससुर को अब बुलंदशहर जेल से नैनी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी के ससुर तेजवीर सिंह गुड्डू के साले को भी यहां से बनारस जेल भेज दिया गया है। सपा प्रत्याशी के ससुर तेजवीर सिंह गुड्डू अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी पहचान दबंग जाट नेता के रूप में जानी जाती है। इन पर और इनके साले प्रदीप पर इगलास के पूर्व विधायक चौधरी मलखान सिंह और उनके गनर की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। और ये दोनों बुलंदशहर जेल में अपनी सजा काट रहे थे। बुलंदशहर, अलीगढ़ से लगा हुआ जिला है, कहीं जेल में रहकर ये चुनाव को प्रभावित न कर दें इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। 20 तारीख को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। जिसमें अलीगढ़ की खैर सीट भी शामिल है। यहां से सपा की तरफ से चारू कैन उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी की तरफ से सुरेंद्र दिलेर प्रत्याशी हैं। यहां से पहले विधायक रहे अनूप प्रधान हाथरस से सांसद बने थे, इस कारण से ये सीट खाली है।

Nov 19, 2024 - 08:40
 0  167.7k
खैर सपा प्रत्याशी के ससुर को नैनी जेल शिफ्ट किया:पूर्व विधायक की हत्या मामले में बुलंदशहर जेल में आजीवन कारावास काट रहे थे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी चारू के ससुर को अब बुलंदशहर जेल से नैनी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी के ससुर तेजवीर सिंह गुड्डू के साले को भी यहां से बनारस जेल भेज दिया गया है। सपा प्रत्याशी के ससुर तेजवीर सिंह गुड्डू अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी पहचान दबंग जाट नेता के रूप में जानी जाती है। इन पर और इनके साले प्रदीप पर इगलास के पूर्व विधायक चौधरी मलखान सिंह और उनके गनर की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। और ये दोनों बुलंदशहर जेल में अपनी सजा काट रहे थे। बुलंदशहर, अलीगढ़ से लगा हुआ जिला है, कहीं जेल में रहकर ये चुनाव को प्रभावित न कर दें इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। 20 तारीख को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। जिसमें अलीगढ़ की खैर सीट भी शामिल है। यहां से सपा की तरफ से चारू कैन उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी की तरफ से सुरेंद्र दिलेर प्रत्याशी हैं। यहां से पहले विधायक रहे अनूप प्रधान हाथरस से सांसद बने थे, इस कारण से ये सीट खाली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow