गंभीर बोले- सोशल मीडिया से प्लेइंग-11 तय नहीं होती:कहा- मैनेजमेंट केएल राहुल का बचाव करेगा; कल से पुणे में दूसरा टेस्ट
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया से टीम की प्लेइंग-11 डिसाइड नहीं होती है। इसलिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया के एक्सपर्ट क्या सोचते हैं। अहम यह है कि मैनेजमेंट क्या सोचता है। हेड कोच ने यह भी कहा कि मैनेजमेंट केएल राहुल को बैक करेगा। गंभीर पुणे में 24 अक्टूबर से होने जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उनसे केएल राहुल के चयन को लेकर सवाल किया गया था। राहुल बेंगलुरु टेस्ट की 2 पारियों में महज 12 रन ही बना सके थे। वे पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और भारतीय टीम वह मैच 8 विकेट से हार गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया में केएल राहुल की आलोचनाएं हो रही थीं। पुणे में प्रैक्टिस के फोटो... गंभीर के बयान की मुख्य बातें... ------------------------------------------------------ क्रिकेट की यह खबरें भी पढ़िए... 1. LSG केएल राहुल को रिलीज कर सकती है PL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में रिलीज कर सकती है। इतना ही नहीं, तेज गेंदबाज मयंक यादव, रवि बिश्नोई और निकोलस पूरन को रिटेन किया जा सकता है। पढ़ें पूुरी खबर 2. पुणे टेस्ट में गिल या राहुल में से किसी एक को मौका भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के MCA स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम का कम्पोजीशन वही रह सकता है, जो पहले मैच में था, लेकिन इस बार कुछ नाम बदल सकते हैं। टीम में केएल राहुल या फिर शुभमन गिल में से एक को मौका मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?