गिरिराज बोले- राहुल देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं:वे अशांति फैला रहे; खड़गे ने कहा था- BJP-RSS वाले बांटने-काटने की बात करते हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर देश में गृह युद्ध कराने के आरोप लगाए हैं। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में सिंह ने कहा- अगर देश को किसी से कोई खतरा है तो कांग्रेस पार्टी से है, जो देश में गृह युद्ध करवाना चाहती है। गिरिराज ने ये भी कहा राहुल गांधी देश में अशांति पैदा कर न सिर्फ गृहयुद्ध कराना चाहते हैं, बल्कि गृह युद्ध में देश को बर्बाद भी करना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के जवाब में दिया जहां उन्होंने देश को RSS-BJP, नरेंद्र मोदी और अमित शाह से खतरा बताया था। खड़गे ने कहा BJP-RSS बांटने और मारने की बात करते हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को संविधान बचाओ सम्मेलन में BJP और RSS पर निशाना साधा था। उन्होंने बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे नारे की भी आलोचना की। खड़गे ने कहा- BJP इन दिनों नए-नए नारों के साथ आ रही है। खड़गे ने कहा- देश को अगर किसी से खतरा है तो वह BJP-RSS से है। क्योंकि यह वो लोग हैं जो सुबह से शाम तक बांटने और कांटने की ही बात करते रहते हैं। वहीं खड़गे ने कांग्रेस को देश जोड़ने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा- हमने हमेशा देश को जोड़कर रखने की कोशिश की है। देश को जोड़े रखने के लिए इंदिरा गांधी जी शहीद हो गई। बीजेपी नेताओं ने खड़गे के बयान का किया विरोध खड़गे के आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी पर समाज को बांटने और जातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े करने के आरोप लगाए। छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- देश के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि देश को किससे खतरा है? कांग्रेस देश में लोगों को एक-दूसरे के विरुद्ध खड़ा कर रही हैं। उन्होंने पार्टी पर गलत जानकारी फैलाने का भी आरोप लगाए।
What's Your Reaction?