गोंडा DM ने किया नहरों के सफाई कार्य का निरीक्षण:लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी, कहा- किसानों को हर हाल में मिले पानी
गोंडा में रबी फसलों की बुवाई तेजी से हो रही है और किसान गेहूं व सरसों की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों पर निर्भर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरयू नहर विभाग को जिले की सभी नहरों की सफाई का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने किया नहरों का निरीक्षण गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने सोमवार को सर्वांगपुर माइनर सहित अन्य स्थानों पर चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहरों की साफ-सफाई को सही तरीके से कराने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा, "नहरों की सफाई समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, ताकि किसान सिंचाई के लिए पानी का लाभ उठा सकें।" किसानों ने जताया आभार सरयू नहर की सफाई कार्य तेज होने से किसानों में उत्साह है। स्थानीय किसानों ने गोंडा जिला प्रशासन और डीएम नेहा शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा, "डीजल पंप से सिंचाई के खर्च से मुक्ति मिलेगी। नहरों के पानी से खेतों को आसानी से सींचा जा सकेगा। पहले सफाई न होने से हमें काफी परेशानियां होती थीं, लेकिन अब जिला प्रशासन की पहल से राहत मिलेगी।" सरयू नहर विभाग पर नजर सरयू नहर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सफाई कार्य में किसी तरह की ढिलाई न हो। जिले में नहरों का पानी जल्द छोड़ा जाएगा, जिससे किसानों की फसलें बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
What's Your Reaction?