गोंडा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 14 लाख की सीसी-रोड:महीने भर में उखड़ी 200 मीटर की सीसी रोड, घटिया निर्माण पर डीएम नेहा शर्मा का कड़ा रुख
गोंडा नगर पालिका परिषद गोंडा के अंतर्गत मेवतियान वार्ड में हाल ही में 14 लाख रुपए की लागत से बनाई गई 200 मीटर की सीसी रोड भ्रष्टाचार का शिकार हो गई है। महज एक महीने के भीतर सड़क बुरी तरह उखड़ने लगी है, और सीसी सड़क में गिट्टी की जगह मिट्टी दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क की दयनीय हालत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिससे प्रशासन हरकत में आ गया है। गोंडा की जिला अधिकारी (डीएम) नेहा शर्मा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अभियंता और सिटी मजिस्ट्रेट को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी और घटिया सामग्री के उपयोग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मदरसा फुरकानिया के सामने बनी इस सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह से सड़क बिखरने लगी है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद आफरीन बानो ने डीएम को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने ठेकेदार पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल और निर्माण मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। आफरीन बानो ने बताया कि पुराने डामर को हटाए बिना ही रातों-रात सीसी रोड का निर्माण कर दिया गया और ईंट-बजरी का भी इस्तेमाल नहीं किया गया।
What's Your Reaction?