गोरखपुर में शुरू हुआ कबड्डी का मुकाबला:उद्घाटन मैच में राजस्थान ने एसएसबी को दी शिकस्त, खेल मंत्री ने किया शुभारंभ, पुरस्कार देंगे सीएम
गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को अखिल भारतीय कबड्डी का मुकाबला शुरू हो गया। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में राजस्थान ने एसएसबी की टीम को शिकस्त दी। राजस्थान ने 52 के मुकाबले 40 अंकों से जीत हासिल की। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रदेश के खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ चार दिसंबर को समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। प्रतियोगिता में पूरे देश से 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन तीन मुकाबले हुए। दूसरा मुकाबला आंध्र प्रदेश व चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में आंध्र प्रदेश ने 50 के मुकाबले 19 अंकों से जीत हासिल की। तीसरा व अंतिम मैच पंजाब व वेस्ट कमांड आर्मी दिल्ली के बीच खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। परिणाम 28-26 से पंजाब के पक्ष में रहा। खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील : खेल मंत्री खेल मंत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। यही कारण है कि इस प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल कोटे में बड़े पैमाने पर नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के क्रम में ही अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता यहां लगातार करायी जा रही है। इस दौरान खेल निदेशक आरपी सिंह, युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डा. विभ्राट चंद कौशिक, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह उपस्थित रहे। बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद कबड्डी के मुकाबले शुरू हुए। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि दो दिसंबर को सुबह नौ बजे से कबड्डी के मुकाबले शुरू होंगे।
What's Your Reaction?