50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 107 करोड़ की छूट:ओटीएस के जरिए तीन चरणों में जमा कर सकेंगे बकाया, 248 करोड़ वसूली का है लक्ष्य
बिजली निगम 58 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 107 करोड़ रुपये की छूट देने जा रहा है। गोरखपुर शहर के चार उपकेंद्रों के 58348 उपभोक्ताओं पर 373 करोड़ रुपये का बकाया है। ओटीएस के तहत तीन चरणों में पैसा जमा करने पर छूट मिलेगी। छूट के बाद निगम ने 248 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा है। बिजली निगम को लेकर आदेश जारी किया जा चुका है। 15 दिसंबर से यह योजना शुरू हो जाएगी। 31 जनवरी तक यह तीन चरणों में चलेगी। इस दौरान तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले को राजस्व निर्धारण की 30 प्रतिशत राशि ही जमा करानी होगी। बाकी बकाए के सरचार्ज में छूट मिलेगी। इसे लेकर विभिन्न वितरण मंडलों के अभियंता कर्मचारी बकाएदारों को फोन कर योजना की जानकारी देने में जुट गए हैं। पहले आओ ज्यादा लाभ पाओ की तर्ज पर लागू ओटीएस स्कीम के तहत बकाएदारों को रजिस्ट्रेशन कराने पर सरचार्ज में 100 फीसदी की छूट देने का नियम भी लागू किया गया है। जानिए तीन चरणों में कैसे मिलेगा लाभ प्रथम चरण- 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर तक। इसमें एक किलोवाट भार तक और मूल बकाया पांच हजार तक एकमुश्त जमा करने पर शत प्रतिशत छूट। 10 किस्तों में जमा करने पर बिलंबित भुगतान अधिभार में 75 प्रतिशत छूट। पांच हजार से अधिक बकाया पर 70 प्रतिशत। किस्त में 60 प्रतिशत। दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। पांच हजार तक एकमुश्त भुगतान में 80 प्रतिशत छूट। किस्त में 65 प्रतिशत छूट। पांच हजार से अधिक पर 60 प्रतिशत और किस्त पर 50 प्रतिशत छूट। तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक एकमुश्त जमा करने पर 70 प्रतिशत। किस्त में जमा करने पर 55 प्रतिशत छूट। पांच हजार से अधिक पर 50 प्रतिशत और किस्त पर 40 प्रतिशत छूट। इन्हें मिलेगा योजना का लाभ ओटीएस स्कीम के तहत घरेलू (LMV-1), कामर्शियल (LMV-2), निजी संस्थान (LMV-4 बी), औद्योगिक (LMV-6), और स्थाई रूप से कनेक्शन कटने वाले उपभोक्ता भी इसके दायरे में आएंगे। बिजली निगम से जानिए अधीक्षण अभियंता शहर लोकेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि ओटीएस स्कीम में सभी वितरण खंडों को पावर कारपोरेशन की तरफ से लक्ष्य दिया गया है। स्कीम की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। तय लक्ष्य के मुताबिक सभी को वसूली हर हाल में करनी है। इसे लेकर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं। इसका लाभ सभी उपभोक्ता उठा सकते हैं।
What's Your Reaction?