ग्राम प्रधान ने इंजीनियर पर लगाया परेशान करने का आरोप:फेसबुक पर पोस्ट कर कहा- भाजपा का सिपाही होने के कारण कराया गया एफआईआर
ललितपुर में सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर ने 27 अक्टूबर को ग्राम प्रधान कुआतला भाजपा नेता विजय सिंह राजपूत व उसके 5 अज्ञात साथियों पर एफआईआर दर्ज कराया। सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट कर 50 हजार रुपए की रंगदारी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा विजय सिंह राजपूत ने फेसबुक अकाउंट एक पोस्ट डालते हुए लिखा, उसका व उसके परिजनों का उत्पीड़न इसलिए किया जा रहा है कि वह भाजपा का सिपाही है। उसकी इंजीनियरों से सिर्फ कहासुनी हुई थी। उसके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की भी जांच कराई जा रही है। उसने झांसी ललितपुर के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सहायता मांगी है। भाजपा नेता ग्राम प्रधान विजय सिंह राजपूत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दर्ज हुई एफआईआर की कापी व उस पर लिखकर पोस्ट किया है। पोस्ट में भाजपा नेता ने लिखा...विनम्र अपील मैं विजय प्रताप सिंह लोधी आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं की सिंचाई विभाग के जेई से सिर्फ कहासुनी हुई है। जिसमें में मुझे झूठा फंसाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन दौरा मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान किया जा रहा और मेरी ग्राम पंचायत कुआ तला के कामों के जांच के भी आदेश दे दिए है। मैं दर-दर की ठोकरें खा-खा कर भटक रहा। मुझे सिर्फ इस बात से परेशान किया जा रहा की, मैं भाजपा का सिपाही हूं। आप सभी झांसी और ललितपुर के जनप्रतिनिधियों और सभी समाजसेवियों से निवेदन है कि मेरी सहायता करें। अन्यथा की स्थिति में मेरे पास आत्म हत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सिल्ट सफाई कार्य के निरीक्षण में गया था इंजीनियर बता दें 27 अक्टूबर रविवार को सिंचाई विभाग निर्माण खण्ड प्रथम में तैनात जूनियर इंजीनियर रमाकांत वर्मा पुत्र रामप्यारे वर्मा निवासी गोविंद सागर बांध डैम कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। बताया था कि वह जाखलौन पंप कैनाल क्षेत्र में उसकी ड्यूटी लगी हुई है। 1 नवम्बर से नहरों के संचालन का कार्य प्रस्तावित है। जिसके तहत वह रविवार 27 अक्टूबर को करीब दोपहर 12 बजे सहायक अभियंता उप खण्ड द्वितीय श्रवण कुमार के आदेशानुसार वह अपने साथी जूनियर इंजीनियर कमलेश वर्मा पुत्र फाल्गों प्रसाद के साथ जाखलौन पंप कैनाल की सिल्ट सफाई कार्य निरीक्षण हेतु साइड पर गया हुआ था। मौके पर नहर के बैक किनारे वर्तमान प्रधान कुआतला विजय राजपूत द्वारा बार-बार राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही थी। अवैध रूप से मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा था। जब प्रधान को मना किया गया तो प्रधान द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई। रास्ते में रोककर गाली गलौज जिसके बाद वह लोग सिल्ट सफाई का कार्य देखते हुए वापस मुख्यालय आ रहे थे। तभी राजघाट रोड पर शुभ हेविन के पास पहुंचे थे कि ग्राम प्रधान विजय राजपूत अपने 5 अन्य साथियों के साथ रास्ते में मिल गया। उन्हें रोककर व गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि अगर उसके क्षेत्र में नौकरी करना है, तो 50 हजार रुपए देने होगें, नहीं दोगें तो जान से मार दिए जाओगे। यह भी धमकी दी गई कि यदि थाने में शिकायत की, तो वह गांव की सहरिया जाती की दो महिलाओं को भेजकर छेडख़ानी एवं घर में घुसने के आरोप में फंसवा देगा। घर से उठवा लूंगा। पुलिस ने इस मामले में अवर अभियंता की शिकायत पर प्रधान सहित पांच अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?