चंदौली ट्रैफिक पुलिस ने 651 वाहनों का किया चालान:वाहन स्वामियों से वसूला जाएगा 9.54 लाख का जुर्माना
चंदौली के ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 651 वाहनों का चालान किया हैं। अब इन वाहन स्वामियों से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 09.54 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सड़क दुर्घटना की संभावना प्रबल हो जाती हैं। ऐसे में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक तथा अनदेखी करने वालों का चालान किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव के द्वारा वाहनों की जांच तथा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खासकर मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन तथा नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने की जांच की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने 651 वाहनों का चालान किया। अब इन वाहन स्वामियों से 09.54 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया जाएगा। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। खासकर नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने पर जोर दिया गया। इस मामलों में हुई कार्रवाई...
What's Your Reaction?