जालौन में ज्वेलर्स की दुकानों पर जीएसटी टीम का छापा:फर्जी बिल बनाकर कर रहे थे टैक्स चोरी, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
जालौन में दीपावली से पहले कानपुर से आई जीएसटी की 7 टीमों ने उरई, जालौन, कोंच नगर के सर्राफा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर अचानक छापेमारी की। जिससे ज्वेलर्स व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी की टीमों द्वारा सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर जांच की जा रही है। जीएसटी की चोरी का आरोप यह छापेमारी सर्राफा व्यापारियों द्वारा जीएसटी में लगातार की जा रही चोरी को लेकर की गई है। जीएसटी कानपुर की टीम को जानकारी मिली कि उरई में सर्राफा व्यापारी जीएसटी की चोरी कर रहे हैं और फर्जी बिल दिखा रहे हैं, इसी को लेकर गुरुवार दोपहर को कानपुर जीएसटी की सा टीम ऑन ने उरई सर्राफा बाजार में वेंकटेश ज्वेलर्स, सुदर्शन ज्वेलर्स, पंकज ज्वेलर्स सहित अन्य ज्वेलर्स के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, इससे ज्वेलर्स व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई ज्वेलर्स अपनी दुकान बंदकर हुए गायब कई ज्वेलर्स अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से गायब हो गए। इस दौरान जीएसटी टीम द्वारा इन सभी ज्वेलर्स के यहां दस्तावेज को देखा जा रहा है, टीमों ने आने जाने वाले पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथी दुकान के अंदर जितने भी कारीगर और लोग मौजूद हैं, उन सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं जीएसटी टीम सारे दस्तावेजों को भी खंगाल रही है। जिससे यह पता चल सके कि जीएसटी की कितनी चोरी सर्राफा व्यापारियों द्वारा की गई है। फिलहाल जीएसटी टीम अंदर जांच करने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?