लखनऊ में महेश कंपनी के मालिक की जमीन पर कब्जा:अपना कब्जा बताकर दबंगों ने जेसीबी से गिराई दीवार, 4 नामजद सहित 35 पर केस

लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में महेश कंपनी के मालिक कमल चावला ने इलाके के दबंगों खिलाफ जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। सोमवार कमल अपनी जमीन पर काम करा रहे थे। तभी इलाके के दबंग अपने कई साथियों के साथ आ धमके। जमीन पर अपना कब्जा बताकर मारपीट करने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कृष्णानगर रामगढ़ कॉलोनी के रहने वाले कमल चावला महेश नमकीन के निदेशक हैं। कमल ने बताया कि 2009 में लक्ष्मी नारायण गोविल से अलीनगर सुनहरा में स्थित 3 जमीन खरीदी थी। 2012 में जमीन का दाखिल खारिज कराया। उस दौरान उन्होंने जमीन के चारों तरफ 6 फीट की बाउंड्री कराई थी। कमल ने दो साल पहले सिडबी बैंक से जमीन पर काम करवाने के लिए लोन लिया था। सोमवार को उनकी जमीन पर काम चल रहा था। तभी वीर यादव व अभय सिंह अपने कई साथियों के साथ जमीन पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दिए। इसका देखरेख पर तैनात गार्ड ने विरोध किया। दबंग जमीन पर अपना कब्जा बताकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दिए। अगले दिन पहुंचकर जेसीबी से गिरा दी बाउंड्री कमल का आरोप है अगले दिन सुबह 6 बजे प्रमोद , शैलेश कुमार, वीर यादव, अभय सिंह और 35 अज्ञात लोग उनकी जमीन पर फिर से पहुंच गए। दबंग ने जमीन के किनारे की जेसीबी से बाउंड्री गिरा दी। वहां मौजूद गार्ड को काफी मारापीटा और वहां से भगा दिया। दबंगों से परेशान कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने जेसीबी को रुकवाया। मामले में इंस्पेक्टर कृष्णानगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Oct 24, 2024 - 18:40
 67  501.8k
लखनऊ में महेश कंपनी के मालिक की जमीन पर कब्जा:अपना कब्जा बताकर दबंगों ने जेसीबी से गिराई दीवार, 4 नामजद सहित 35 पर केस
लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में महेश कंपनी के मालिक कमल चावला ने इलाके के दबंगों खिलाफ जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। सोमवार कमल अपनी जमीन पर काम करा रहे थे। तभी इलाके के दबंग अपने कई साथियों के साथ आ धमके। जमीन पर अपना कब्जा बताकर मारपीट करने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कृष्णानगर रामगढ़ कॉलोनी के रहने वाले कमल चावला महेश नमकीन के निदेशक हैं। कमल ने बताया कि 2009 में लक्ष्मी नारायण गोविल से अलीनगर सुनहरा में स्थित 3 जमीन खरीदी थी। 2012 में जमीन का दाखिल खारिज कराया। उस दौरान उन्होंने जमीन के चारों तरफ 6 फीट की बाउंड्री कराई थी। कमल ने दो साल पहले सिडबी बैंक से जमीन पर काम करवाने के लिए लोन लिया था। सोमवार को उनकी जमीन पर काम चल रहा था। तभी वीर यादव व अभय सिंह अपने कई साथियों के साथ जमीन पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दिए। इसका देखरेख पर तैनात गार्ड ने विरोध किया। दबंग जमीन पर अपना कब्जा बताकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दिए। अगले दिन पहुंचकर जेसीबी से गिरा दी बाउंड्री कमल का आरोप है अगले दिन सुबह 6 बजे प्रमोद , शैलेश कुमार, वीर यादव, अभय सिंह और 35 अज्ञात लोग उनकी जमीन पर फिर से पहुंच गए। दबंग ने जमीन के किनारे की जेसीबी से बाउंड्री गिरा दी। वहां मौजूद गार्ड को काफी मारापीटा और वहां से भगा दिया। दबंगों से परेशान कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने जेसीबी को रुकवाया। मामले में इंस्पेक्टर कृष्णानगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow