जुर्म की पौध तैयार कर रहा पड़ोसी जिले का माफिया:अम्बेडकरनगर में कॉलेज प्रबंधक से रंगदारी मांग सुर्खियों में आया गैंगेस्टर दिलीप वर्मा
अम्बेडकरनगर में पड़ोसी जिले के माफिया दिलीप वर्मा ने जुर्म की पौध तैयार करना शुरू कर दिया है। अयोध्या जिले के निवासी माफिया दिलीप ने कालेज प्रबंधक से रंगदारी मांग कर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। कॉलेज प्रबंधक से रंगदारी मांगने के आरोप में माफिया के गुर्गे नितिन को पुलिस ने जेल भेज दिया, लेकिन दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या डकैती के मामले में वांछित अपराधी दिलीप वर्मा पर खाकी नकेल नहीं कस पाई। आजीवन कारावास की सजा में दिलीप अभी जमानत पर जेल से बाहर है। सूत्र बताते है कि अपराधी दिलीप वर्मा का यूपी के कई जिलों में आपराधिक नेटवर्क है, जिससे वह बदस्तूर अपनी जरायम की दुनिया को चला रहा है। कालेज प्रबंधक से रंगदारी मांग फिर सुर्खियों में आया गैंगेस्टर दिलीप वर्मा अपराधी दिलीप वर्मा ये नाम जिले के लिए नया नहीं है।अम्बेडकरनगर में इस अपराधी के खिलाफ रंगदारी, लूट हत्या के कई केस दर्ज है। अपराधी दिलीप वर्मा चाहे जेल में रहा या फिर बाहर, उसने बेखौफ अपनी जरायम की दुनिया को चलाया। इस अपराधी पर अम्बेडकरनगर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट और रंगदारी के केस दर्ज है। नया मामला रंगदारी से जुड़ा सामने आया है। अकबरपुर थाना इलाके के अशोक स्मारक कालेज के प्रबंधक से इस माफिया ने अपने गुर्गे नितिन वर्मा के माध्यम से 70 लाख की रंगदारी मांगी।पैसा न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। मामला पुलिस तक पंहुचा तो आननफानन में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और गैंग से जुड़े नितिन को जेल भेज दिया, लेकिन पुलिस मुख्य आरोपी माफिया दिलीप पर शिकंजा नहीं कस सकी।
What's Your Reaction?