जैक पॉल ने माइक टायसन को हराया:19 साल के बाद प्रोफेशनल बाउट लड़े टायसन; दोनों की उम्र में 31 साल का फर्क
अमेरिका के जैक पॉल ने शुक्रवार को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में हैवीवेट मैच में हमवतन दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को हरा दिया। टायसन 19 साल के बाद प्रोफेशनल बाउट लड़े। इससे पहले, उन्होंने आखिरी प्रोफेशनल बाउट 2005 में लड़ा था। जैक ने यह मैच 78-74 से जीता। टायसन पहले दो राउंड में तो आगे रहे, लेकिन बाकी के छह राउंड में वो पिछड़ गए। दोनों प्रतिद्वंद्वी की उम्र के बीच में 31 साल का अंतर है। 58 साल के होने के बावजूद टायसन ने अंत तक हार नहीं मनी। इस मुकाबले का क्रेज इतना ज्यादा था कि नेटफ्लिक्स डाउन हो गया। 2005 में आखिरी प्रोफेशनल मैच खेला था टायसन ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मुकाबला 2005 में आयरलैंड के केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था। टायसन के नाम सबसे युवा चैंपियन का रिकॉर्ड टायसन को ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है। टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैंपियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। जो आज भी कायम है। टायसन करियर में केवल 7 मैच हारे टायसन ने इस मुकाबले को लेकर 59 बाउट लड़े। एक प्रोफेशनल बॉक्सर के रूप में 50 मैच जीते है। जबकि उन्हें केवल 7 में हार मिली। खास बात यह है कि टायसन ने 44 मुकाबले नॉकआउट के जरिए जीते। जैक पॉल यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने 27 साल के जैक पॉल यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने हैं। उन्होंने साल 2020 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू की। पॉल ने इस मुकाबले को मिलाकर 12 में से 11 मैच जीते हैं। नेटफ्लिक्स के 100 करोड़ से ज्यादा यूजर इस मुकाबले का क्रेज इतना ज्यादा था कि नेटफ्लिक्स डाउन हो गया। डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार भारत में सुबह करीब 9.15 बजे नेटफ्लिक्स चलाने में समस्या आ रही थी। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका में भी भारतीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे स्ट्रीमिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा। भारत में नेटफ्लिक्स के लगभग 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं दुनियाभर के 190 देशों में नेटफ्लिक्स के 27 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
What's Your Reaction?